Shane Watson News: पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में क्वेटा ग्लेडियेटर्स के कोच शेन वॉटसन (Shane Watson) को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने नेशनल टीम का हेड कोच बनने का ऑफर दिया था. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के इस पूर्व ऑलराउंडर ने पाकिस्तान का मुख्य कोच बनने से इनकार कर दिया है. एक रिपोर्ट में यह बात सामने आई है. 


रिपोर्ट के मुताबिक, आईपीएल में कमेंट्री करने और अन्य वर्तमान प्रतिबद्धताओं को प्राथमिकता देने के लिए पाकिस्तान का हेड कोच बनने का ऑफर ठुकराया है. रिपोर्ट की मानें तो पीसीबी ने वॉटसन को करीब 17 करोड़ रुपये सालाना सैलरी देने की पेशकश की थी. 






ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, शेन वॉटसन पाकिस्तान के मुख्य कोच बनने की दौड़ से बाहर हो गए हैं. उन्होंने अपनी वर्तमान कोचिंग और आईपीएल में कमेंटरी करने को प्राथमिकता दी है और पीसीबी को कोच बनने से मना कर दिया है. 


बता दें कि वॉटसन हेड कोच के लिए पीसीबी की पहली पसंद थे. दरअसल, पाकिस्तान को अगले महीने घर पर न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. इसके बाद टी20 वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान को इंग्लैंड से भी टी20 सीरीज खेलनी है. ऐसे में पाकिस्तान बोर्ड वॉटसन को अगले एक साल के लिए हेड कोच बनाना चाहता था. 






ऐसा रहा है शेन वॉटसन का इंटरनेशनल करियर 


विश्व के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर में से एक शेन वॉटसन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 59 टेस्ट, 190 वनडे और 58 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. टेस्ट में वॉटसन के नाम 3731 रन और 75 विकेट हैं. वहीं वनडे में उन्होंने 5757 रन और 168 विकेट झटके हैं. इसके अलावा टी20 इंटरनेशनल में वॉटसन ने 1462 रन और 48 विकेट लिए हैं. 


यह भी पढ़ें-


आयरलैंड के बल्लेबाज ने वो कर दिखाया, जो विराट-रोहित और बाबर भी नहीं कर सके