Shane Watson on India's Fast Bowling: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर शेन वॉटसन (Shane Watson) का मानना है कि आगामी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में टीम इंडिया (Team In dia) की सबसे कमजोर कड़ी तेज गेंदबाजी रहेगी. टी20 वर्ल्ड कप में जसप्रीत बुमराह की संभावित गैर मौजूदगी को लेकर वॉटसन ने यह बात कही है. उन्होंने कहा है कि ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों में भारत के तेज गेंदबाज बेहतर खेल दिखा पाते हैं या नहीं, यह एक बड़ा सवाल होगा.


शेन वॉटसन ने कहा है, 'ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों में अच्छा प्रदर्शन के लिए भारत के पास अच्छे बल्लेबाज हैं लेकिन यहां सबसे बड़ा सवाल उनकी तेज गेंदबाजी को लेकर है. स्पिन गेंदबाज अक्षर पटेल और युजवेंद्र चहल हर परिस्थिति में लाजवाब हैं लेकिन भारत की तेज गेंदबाजी और खासकर बुमराह के बगैर जो कि दबाव वाली स्थितियों में टीम के लिए सबसे खास भूमिका निभाते हैं, उनके न होने से बाकी टीमें फायदा उठाएंगी और टीम इंडिया को नुकसान होगा.'


'बुमराह उपलब्ध न हो तो सिराज को लें'
वॉटसन का मानना है कि इंडिया को ऐसे गेंदबाज की जरूरत है जो बुमराह की गैर मौजूदगी में लगातार 140 किमी/घंटे की रफ्तार से गेंद फेंक सके. वॉटसन कहते हैं, 'भारत के लिए तेज गेंदबाजी निश्चित तौर पर चिंता की बात है. ऐसे में अगर बुमराह नहीं होते हैं तो सिराज उनका बेहतर विकल्प हो सकते हैं.'


'सिराज के पास वो काबिलियत, जो बाकी गेंदबाजों में नहीं'
मोहम्मद सिराज की तारीफ में वॉटसन कहते हैं, 'जिस गति से सिराज गेंदबाजी करते हैं, उनके पास गेंद को स्विंग कराने की जो काबिलियत है और फिर 150 किमी/घंटे की रफ्तार भी है तो वह नई गेंद के साथ-साथ मैच के आखिरी ओवर्स में भी अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं. उनके पास वो चीजें हैं जो अन्य भारतीय गेंदबाजों के पास नहीं है'


यह भी पढ़ें...


Team India: 'भारत को अपना दूसरा जहीर खान मिल गया' पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने इस गेंदबाज के लिए कही यह बात


Team India's Fielding: इस साल टीम इंडिया ने ड्रॉप किए 25% कैच, आकाश चोपड़ा ने बताए खराब फील्डिंग के कारण