PSL में खेलने के लिए पाकिस्तान जाएंगे शेन वॉटसन
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन पीएसएल में खेलने के लिए पाकिस्तान दौरे पर जाएंगे.
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन ने पुष्टि की है कि वह पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के फाइनल चरण के लिए पाक का दौरा करेंगे. पाकिस्तान सुपर लीग का शुरुआती चरण संयुक्त अरब अमिरात में खेला जा रहा है.
वॉटसन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टग्राम पर एक फोटो शेयर कर लिखा, 'आखिरी बार मैं 14 साल पहले पाकिस्तान का दौरा किया था. यह एक ऐसी जगह है जहां दुनिया के सबसे जुनूनी क्रिकेट फैंस में एक रहते हैं.'
पीएसएल में क्वेटा ग्लेडिएटर के लिए खेलने वाले वॉटसन ने कहा, 'मैं बेसब्री से पाकिस्तान जाने का इंतजार कर रहा हूं. पीएसएल के आखिरी चरण में अपनी टीम को खिताब दिलाने के लिए मैं अपना बेस्ट प्रदर्शन करुंगा.'
शेन वॉटसन को टी-20 फॉर्मेट में एक खतरनाक खिलाड़ी माना जाता है. यही वजह है कि दुनियाभर के टी-20 लीग में सभी टीमें वॉटसन को अपनी टीम के साथ जोड़ना चाहते हैं. वॉटसन इंडियन प्रीमियर लीग में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नेई सुपरकिंग्स के लिए खेलते हैं.
आपको बता दें कि सुरक्षा कारणों की वजह से दुनियाभर के क्रिकेटर्स पाकिस्तान में खेलने से कतराते रहे हैं. यही वजह है कि पीएसएल के शुरुआती हिस्से का आयोजन भी पाकिस्तान में ना होकर यूएई में किया जा रहा है. हालांकि पाकिस्तान लगातार कोशिश में है कि एक बार फिर से उनके देश में इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी हो.
37 साल के वॉटसन ऑस्ट्रेलिया के लिए 59 टेस्ट, 190 वनडे और 58 टी-20 मैच खेल चुके हैं. टेस्ट क्रिकेट में वॉटसन 35.19 की औसत से 3731 रन बनाए हैं. वहीं वनडे में 40.54 की औसत से वॉटसन के नाम 5757 रन दर्ज हैं. वनडे में वॉटसन ने 33 अर्द्धशतक और नौ शतक भी लगा चुके हैं.
इसके अलावा टी-20 क्रिकेट में 1462 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक भी शामिल है.
बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी में भी वॉटसन ने अपना कमाल दिखाया है. वॉटसन ने टेस्ट में 75, वनडे में 168 और टी-20 क्रिकेट में 48 विकेट ले चुके हैं.