मैनचेस्टरः विश्व क्रिकेट के दिग्गज लेग स्पिनर शेन वार्न ने सोशल मीडिया के सहारे उन बल्लेबाजों के नाम सबके सामने रखे जिनके सामने उन्हें गेंदबाजी करने में सबसे ज्यादा परेशानी हुई. वार्न ने इस लिस्ट में हर टेस्ट प्लेइंग कंट्री के एक खिलाड़ी को चुना है. ये बल्लेबाज ऐसे थे जिन्हें गेंदबाजी करने में उन्हें परेशानी होती थी.



 



इस लिस्ट में सबसे ऊपर हैं भारत और विश्व क्रिकेट के सबसे बड़े खिलाड़ी सचिन रमेश तेंदलुकर. वार्न ने सचिन को अपने समय का सबसे बेहतरीन बल्लेबाज माना. सचिन को लेकर उन्होंने कहा कि वह हर कंडिशन में और हर तरह की गेंदबाजी को खेलने में माहिर थे. 



 



सचिन को सबसे ऊपर रखते हुए वार्न ने जो दूसरा नाम लिया वो उनके लिस्ट में तो नहीं है लेकिन वार्न उन्हें स्पिनरों के खिलाफ सबसे खतरनाक बल्लेबाज मानते हैं. वार्न ने सचिन के बाद जिस खिलाड़ी का नाम लिया वो हैं भारत के नवजोत सिंह सिद्धू. वार्न सिद्धू को स्पिनरों के खिलाफ सबसे खतरनाक बल्लेबाज मानते हैं. 



 



 



वार्न ने दस खिलाड़ियों की एक लिस्ट बनाई और उसे सबके सामने रखा दूसरी तरफ इंग्लैंड में चल रहे टेस्ट सीरीज के दौरान हर नाम पर खुल कर अपनी राय भी रखी. सचिन के बाद उन्होंने इंग्लैंड के ग्राहम गूच का नाम लिया. इसके बाद उन्होंने साउथ अफ्रीका से दो खिलाड़ियों को चुना जिन्हें गेंदबाजी करने में उन्हें मुश्किलें हुई. दोनों ही खिलाड़ी ऑल राउंडर हैं. उन्होंने पहला नाम पूर्व कप्तान हैंसी क्रोनिए का लिया फिर दूसरा नाम जैक कैलिस का. कैलिस को उन्होंने अपने समय  का सबसे बड़ा ऑल राउंडर माना लेकिन क्रोनिए की बल्लेबाजी उन्हें ज्यादा परेशान करती थी.



 





 



पाकिस्तान से उन्होंने सईद अनवर को चुना, तो वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा को सबसे बेहतर बताया. श्रीलंका के खिलाफ उन्हें गेंदबाजी करने में जिस बल्लेबाज से ज्यादा परेशानी हुई वो थे अरविंद डी सिल्वा, जिम्बाब्वे से उन्होंने डेविड हॉटन को चुना, जबकि बांग्लादेश के अशरफुल को इस लिस्ट में रखा. न्यूजीलैंड टीम से उन्होंने दिवंगत मार्टिन क्रो को स्पिन का बहेतर बल्लेबाज बताया.