टी20 क्रिकेट की सबसे अनोखी पारी !
टी20 क्रिकेट की सबसे अनोखी पारी !
नई दिल्लीः साउथ अफ्रीका के घरेलू अंडर-19 महिला क्रिकेट में एक अजीब सा मुकाबला देखने को मिला. अंपुमलंगा की अंडर-19 की टीम ईस्टर्न्स अंडर-19 टीम के सामने 8 विकेट खोकर 169 रन का सम्मानजनक स्कोर बना पाई. टी 20 के हिसाब इस स्कोर को एक अच्छा स्कोर माना जा सकता है लेकिन टीम के स्कोरकार्ड को देख कर आप भी हैरान हो जाएंगे.
20 ओवर खेलने के बाद अंपुमलंगा की टीम ने 8 विकेट खोकर 169 रन का स्कोर बनाया. और सबसे हैरान करने वाली बात ये रही कि टीम की एक खिलाड़ी एस स्वार्ट ने अकेल 160 रन की पारी खेली. बाकि के 9 रन एक्स्ट्रा से आए. यानी टीम के कुल स्कोर में सिर्फ एक खिलाड़ी का योगदान रहा. टीम की दूसरी खिलाड़ी खाता तक नहीं खोल पाई.
स्वार्ट ने 86 गेंद की पारी में 18 चौके और 12 छक्के लगाए. लेकिन दूसरी तरफ से विकेट गिरते ही रहे सिर्फ एक बल्लेबाज ने 10 गेंदें खेली. इस पारी में एक और बेहतरीन बात देखने को मिली. ईस्टर्न्स अंडर-19 की के मसींगता ने चार ओवर में 15 रन देकर पांच विकेट झटके जिसमें हैट्रिक भी शामिल है. आप यह देख कर भी हैरान हो जाएंगे कि 108 पर 8वें विकेट के गिरने के बाद 61 रन बने लेकिन सभी स्वार्ट के बल्ले से ही निकले.
169 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ईस्टर्न्स अंडर-19 की टीम 6 विकेट खोकर 127 रन ही बना सकी. स्वार्ट ने गेंदबाजी में भी दम दिखाते हुए 21 रन देकर 2 विकेट भी लिए.