ENG Vs WI: वेस्टइंडीज टीम को मिली बड़ी राहत, स्टार खिलाड़ी ने की चोट से वापसी
ENG Vs WI: इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच बॉयो सिक्योर माहौल में 8 जुलाई से तीन टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत हो रही है.
ENG Vs WI: कोरोना वायरस की वजह से इंटरनेशनल क्रिकेट पर पिछले चार महीनों से ब्रेक लगा हुआ है. हालांकि 8 जुलाई से वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली तीन टेस्ट मैचों की सीरीज से क्रिकेट की वापसी होगी. वेस्टइंडीज ने अपनी टीम को मजबूती देने के लिए एड़ी की चोट से उबरने वाले तेज गेंदबाज शैनोन गैब्रियल को 15 सदस्यों की टीम में शुमार किया है. गैब्रियल को फिटनेस साबित करने के बाद यह मौका दिया गया.
इंग्लैंड पहुंची वेस्टइंडीज टीम में गैब्रियल को रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर टीम में रखा गया था. लेकिन फिटनेस और अभ्यास मैचों में शानदार प्रदर्शन के कारण उन्हें टीम में शामिल किया गया. अब वह मजबूत तेज आक्रमण का हिस्सा है जिसमें कप्तान जैसन होल्डर, केमार रोच, चेमार होल्डर, अलजारी जोसेफ और रेमन रीफर शामिल हैं. वेस्टइंडीज के चयनकर्ता रोजर हार्पर ने कहा, ''मुझे खुशी है कि शैनोन टेस्ट टीम में हैं. गैब्रियल के पास टैलेंट और अनुभव दोनों है.''
इसके साथ ही वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने टीम के कोच सिमंस को भी क्लीन चीट दे दी है. सिमंस पर बॉयो सिक्योर प्रोटोकॉल तोड़ने के आरोप लग रहे थे. लेकिन बोर्ड ने साफ किया है कि सिमंस की नौकरी पर कोई खतरा नहीं है और वह टीम के साथ बने रहेंगे.
इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए मैदान पर बिना दर्शकों के ही टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. हालांकि प्रैक्टिस मैच में ही सैम कुर्रन में कोरोना जैसे लक्षण पाए जाने की वजह से सीरीज को लेकर सवालिया निशान खड़ा हुआ है. कुर्रन की कोरोना रिपोर्ट अभी आना बाकी है.
वेस्टइंडीज टेस्ट टीम जैसन होल्डर (कप्तान), जर्मेन ब्लैकवुड, एनक्रूमा बोनेर, क्रेग ब्रेथवेट, शामार ब्रूक्स, जॉन कैंपबेल, रोस्टन चेस, रहकीम कॉर्नवाल, शेन डोरिच, शैनोन गैब्रियल, चेमार होल्डर, शाइ होप, अलजारी जोसेफ, रेमन रीफर और केमार रोच .
नस्लवाद के विरोध में खड़ी हुई इंग्लैंड क्रिकेट टीम, ड्रेस पर दिखाई देगा ब्लैक लाइव्स मैटर का लोगो