पूर्व भारतीय कप्तान शांता रंगास्वामी ने बीसीसीआई के आचरण अधिकारी डीके जैन द्वारा हितों के टकराव का नोटिस भेजे जाने के बाद क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) सदस्य और भारतीय क्रिकेटर संघ (आईसीए) के निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया.
रंगास्वामी ने कहा, ‘‘मेरी कुछ अन्य योजनायें हैं इसलिये मैंने आगे बढ़ने का फैसला किया. सीएससी की वैसे भी एक साल में या दो साल में एक बार ही बैठक होती है इसलिये मुझे टकराव की बात समझ नहीं आती. ’’
उन्होंने कहा, ‘‘सीएसी समिति में होना सम्मान की बात थी. मौजूदा परिस्थितियों में (हितों के टकराव को देखकर) मुझे लगता है कि किसी भी प्रशासनिक भूमिका के लिये उपयुक्त पूर्व क्रिकेटर को ढूंढना कठिन होगा. आईसीए से तो मैं चुनाव होने से पहले ही इस्तीफा दे देती. इसलिये यह समय की बात थी. ’’
शांता रंगास्वामी के विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव और अंशुमन गायकवाड़ भी सीएसी की सदस्य हैं.
आपको बता दें कि हाल ही में कपिल देव, अंशुमन गायकबाड़ और शांता रंगास्वामी की इस तीन सदस्यीय समिति ने भारतीय क्रिकेट टीम के कोच का चयन किया था. इन तीनों की सहमति से ही दूसरी बार रवि शास्त्री को भारतीय टीम के कोच पद की जिम्मेदारी दी गई.