Shardul Thakur Replaces Prasidh Krishna: इंडिया ए और न्यूजीलैंड ए के बीच तीन चार दिवसीय का पहला मैच आज ड्रॉ पर समाप्त हो गया. अब दोनों टीमों के बीच दूसरा मुकाबला 8 सितंबर से बेंगलुरु में शुरू होगा. वहीं अगले मैच से पहले इंडिया ए टीम को बड़ी राहत मिली है. दरअसल, इंडिया ए टीम में चोटिल प्रसिद्ध कृष्णा के जगह पर भारत के अनुभवी आलराउंडर शार्दुल ठाकुर को टीम में चुना गया है. वह प्रसिद्ध कृष्णा के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम से जुड़ेंगे.


जल्द टीम से जुड़ेंगे शार्दुल
भारतीय टीम के अनुभवी आलराउंडर शार्दुल ठाकुर बहुत जल्द इंडिया ए टीम से जुड़ेंगे. वह भारत के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की जगह लेंगे. भारत ए टीम में शामिल होने के कारण उन्हें दलीप ट्रॉफी से अपना नाम वापस लेना पड़ा है. ठाकुर जल्द ही प्रियांक पांचाल के कप्तानी वाली इंडिया ए टीम से जुड़ेंगे. ठाकुर हाल ही में थाईलैंड में छुट्टियां मना रहे थे जिसके बाद उन्हें तुरंत लौटने के लिए एसओएस भेजा गया था. आपको बता दें कि भारत ए और न्यूजीलैंड ए के बीच पहला मुकाबला ड्रा हो गया है.


 पीठ की समस्या से जूझ रहे हैं प्रसिद्ध
बीसीसीआई के सोर्स ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया था कि भारत के प्रतिभावान तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा पीठ के समस्या से जूझ रहे हैं. अपने इस चोट के कारण वह न्यूजीलैंड ए के खिलाफ होने वाले सीरीज के सभी मैच से बाहर हो गए हैं. वह टीम में उपलब्ध नहीं होंगे इसकी जानकारी उन्होंने सभी को दी है. जिस कारण भारत ए टीम को पहले मैच में बिना किसी अनुभवी भारतीय तेज गेंदबाज के न्यूजीलैंड के खिलाफ उतरना पड़ा है. अब शार्दुल ठाकुर प्रसिद्ध कृष्णा की जगह लेंगे. शार्दुल ठाकुर के टीम से जुड़ने के बाद भारतीय टीम को काफी मजबूती मिलेगी. अब भारतीय टीम 8 सितंबर से अपने दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ उतरेगी.


यह भी पढ़ें:


Asia Cup: एक खिलाड़ी चोटिल तो एक बीमार, कैसे एशिया कप जीतेगी टीम इंडिया? सामने आईं ये कमज़ोरियां


IND vs PAK: मोहम्मद रिजवान की बैटिंग को लेकर वसीम अकरम और इंजमाम उल हक में हुई भिड़ंत, दोनों ने दी अलग राय