IND vs SA 2nd Test: द वांडरर्स में 'लॉर्ड शार्दुल' का कमाल, ऐसा करने वाले छठे भारतीय गेंदबाज
India vs South Africa: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने जोहान्सबर्ग टेस्ट मैच में 5 विकेट लेकर रिकॉर्ड बना दिया. उन्होंने पांच विकेट लेकर टीम इंडिया को मुश्किल से निकाल दिया है.
Shardul Thakur 5 Wickets In Johannesburg India vs South Africa: भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच जोहान्सबर्ग में टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है. मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. उन्होंने 5 विकेट लेकर टीम इंडिया को मुश्किल से निकाल दिया. द वांडरर्स में भारत के लिए टेस्ट मैच की एक पारी में 5 या इससे ज्यादा विकेट लेने वाले शार्दुल छठे गेंदबाज बन गए. उनसे पहले मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और अनिल कुंबले यह कारनामा कर चुके हैं.
जोहान्सबर्ग टेस्ट में भारतीय टीम पहली पारी में 202 रनों पर ऑल आउट हो गई. इसके बाद अफ्रीकी टीम ने अपनी पारी शुरू की. मैच के दूसरे दिन पीटरसन और डीन एल्गर के बीच अच्छी साझेदारी हुई. इस साझेदारी को तोड़ने के लिए भारतीय कप्तान ने शार्दुल को गेंदबाजी के लिए लगाया. शार्दुल ने एल्गर को 28 रनों के स्कोर पर आउट कर दिया. वहीं पीटरसन 62 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद तेम्बा बवुमा और वैन डेर ड्यूसेन शार्दुल का शिकार बने. वहीं कायले वेरेन भी महज 1 रन के निजी स्कोर पर आउट हुए.
A 5-WKT haul for @imShard 👏👏
— BCCI (@BCCI) January 4, 2022
This is his first five-wicket haul in Test cricket.
Live - https://t.co/b3aaGXmBg9 #SAvIND pic.twitter.com/jAfTaC2hwd
शार्दुल ठाकुर ने द वांडरर्स में 5 विकेट लेकर एक रिकॉर्ड कायम किया है. वे ऐसा करने वाले छठे भारतीय गेंदबाज हैं. उनसे पहले अनिल कुंबले ने 1992/93 में 53 रन देकर 6 विकेट लिए थे. इसके बाद जवागल श्रीनाथ ने 1996/97 में 104 रन देकर 5 विकेट लिए थे. 2006/07 में श्रीसंथ ने 40 रन देकर पांच विकेट अपने नाम किए थे. वहीं जसप्रीत बुमराह ने साल 2017/18 में 54 रन देकर 5 विकेट झटके थे. इस साल मोहम्मद शमी ने भी 29 रन देकर 5 विकेट लिए थे.