Shardul Thakur Returns: भारतीय फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर ने रणजी मुकाबले में दम दिखाया है. असम के खिलाफ आज (शुक्रवार) से शुरू हुए रणजी मैच में शार्दुल मुंबई की ओर से खेल रहे हैं. मैच के पहले दिन उन्होंने घातक गेंदबाजी की और महज 21 रन देकर 6 विकेट झटक लिए. उनकी इस दमदार गेंदबाजी की बदौलत मुंबई ने असम की पहली पारी महज 84 रन पर ढेर कर दी.


IPL के पहले शार्दुल की यह गेंदबाजी बेहद मायने रखती है. दरअसल, पिछले कुछ मुकाबलों में वह लय में नजर नहीं आए थे. घरेलू क्रिकेट में उन्हें इक्का-दुक्का विकेट मिल रहे थे. वहीं दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन टेस्ट में भी वह केवल एक विकेट निकाल पाए थे. नतीजा यह हुआ कि दक्षिण अफ्रीका दौरे पर उन्हें दूसरे टेस्ट में मौका नहीं मिला. वह इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से भी बाहर हैं. इसके बाद शार्दुल ने रणजी मुकाबले खेल कर फॉर्म तलाशने की कोशिश की.


छत्तीसगढ़ के खिलाफ पिछले रणजी मैच में शार्दुल बेरंग रहे थे. उन्हें एक भी विकेट हासिल नहीं हुआ था. लेकिन अब असम के खिलाफ उन्होंने धारदार गेंदबाजी कर फॉर्म में वापसी के संकते दे दिए हैं. उनके इस प्रदर्शन से चेन्नई सुपर किंग्स भी बेहद खुश होगी. इस बार शार्दुल आईपीएल में सीएसके की स्क्वाड का हिस्सा हैं. वह पहले भी चेन्नई की ओर से आईपीएल खेल चुके हैं.


ऐसा रहा है शार्दुल का इंटरनेशनल करियर
शार्दुल ठाकुर ने अगस्त 2017 में इंटरनेशनल डेब्यू किया था. अब तक वह 11 टेस्ट, 47 वनडे और 25 टी20 इंटरनेशनल खेल चुके हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके नाम 129 विकेट हैं. बल्लेबाजी में भी वह कारगर रहे हैं. इनके खाते में 700 से ज्यादा रन दर्ज हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट में शार्दुल 5 अर्धशतक जमा चुके हैं.


यह भी पढ़ें...


NZ vs SA: 92 साल का सूखा खत्म, न्यूजीलैंड ने पहली बार दक्षिण अफ्रीका को टेस्ट सीरीज में दी शिकस्त