शार्दुल ठाकुर ने शुरु किया नेट सत्र, लॉकडाउन में नेट प्रेक्टिस करने वाले पहले BCCI अनुबंधित क्रिकेटर बने
शार्दुल ठाकुर ने मुंबई के पालघर दहानु क्रिकेट मैदान में अपना अभ्यास शुरू कर दिया है. शार्दुल ठाकुर अपना उचित अभ्यास सत्र शुरू करने वाले पहले बीसीसीआई अनुबंधित भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं.
नई दिल्लीः भारतीय क्रिकेट टीम में दाहिने हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर अपना उचित अभ्यास सत्र शुरू करने वाले पहले बीसीसीआई अनुबंधित भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं. शार्दुल ठाकुर ने मुंबई के पालघर दहानु क्रिकेट मैदान में अपना अभ्यास शुरू कर दिया है. शार्दुल ठाकुर मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट टीम का भी हिस्सा हैं.
देशभर में कोरोना वायरस के कहर को रोकने के लिए बीते दो महीने से भी ज्यादा समय से लॉकडाउन किया गया है. ऐसे में किसी भी खिलाड़ी को मैदान पर पसीना बहाते हुए नहीं देखा गया था. वहीं अब कुछ दिन पहले यह घोषणा की गई थी कि स्टेडियम और खेल परिसर खुल रहे हैं. इसके बाद शार्दुल नेट सेशन करने वाले पहले क्रिकेटर बन गए हैं. इसके साथ ही भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को उनके फार्म हाउस में पिछले कुछ दिनों से रनिंग और क्रिकेट प्रैक्टिस करते देखा गया है.
मुंबई के पालघर दहानु क्रिकेट मैदान में शार्दुल ने आज 5 ओवर की बॉलिंग प्रेक्टिस की है. मैदान में उन्हें देखने वाले लोगों ने कहा कि उन्होंने अपनी जानी-पहचानी सटीकता के साथ गेंदबाजी की है. एबीपी न्यूज़ के साथ शार्दुल के बचपन के कोच दिनेश लाड ने बातचीत में कहा कि शार्दुल ने अपने नेट सत्र शुरू कर दिए हैं और उम्मीद है कि वह बहुत जल्द अपना रिदम वापस ले लेंगे.
भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और साथी खिलाड़ी रोहित शर्मा, रिद्धिमान साहा, रवींद्र जडेजा को उनके अपार्टमेंट और घरों के अंदर फिटनेस पर ध्यान देते देखा गया था. उम्मीद है कि इन्हें भी जल्द ही नेट सत्र में वापस देखा जा सकता है.
यह भी पढ़ेंः Explained : अचानक से ऐसा क्या हुआ कि कोरोना प्रभावित टॉप 10 राज्यों में शामिल हो गया बिहार? Eid 2020: कोरोना वायरस के चलते ईद की नहीं है उमंग, दिल्ली के बाजारों में पसरा सन्नाटा