Shardul Thakur Injury: केपटाउन टेस्ट से पहले टीम इंडिया के फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर शार्दूल ठाकर चोटिल हो गए. शनिवार को नेट पर बल्लेबाजी अभ्यास करने के दौरान गेंद उनके बाएं कंधे पर जा लगी. इसके बाद शार्दुल को बर्फ से सिकाई करते देखा गया. वह नेट पर गेंदबाजी अभ्यास के लिए भी नहीं आ सके.


यह चोट कितनी गंभीर है, यह स्कैन के बाद ही पता चल सकेगा. फिलहाल, यह भी जानकारी नहीं है कि उन्हें स्कैन की भी जरूरत है या नहीं. हालांकि इतना जरूर है कि यह चोट इतनी हल्की भी नजर नहीं आ रही है. ऐसा इसलिए क्योंकि इस चोट के बाद वह दर्द से कराहते हुए नजर आए थे. बड़ी देर तक वह इसे लेकर असहज लग रहे थे.


थ्रोडाउन पर बैटिंग अभ्यास करते हुए लगी चोट
शार्दुल नेट पर थ्रोडाउन पर बल्लेबाजी अभ्यास कर रहे थे. टीम इंडिया के सपोर्ट स्टाफ के एक सदस्य उन्हें बैटिंग प्रैक्टिस करा रहे थे. इसी दौरान एक लेंथ बॉल अच्छी बाउंस लेते हुए उनके बाएं कंधे पर तेजी से जा लगी. इसके बाद शार्दुल को बहुत ज्यादा दर्द में देखा गया. बल्लेबाजी अभ्यास खत्म करते ही फिजियो ने उनके कंधे पर बर्फ का पैक रख दिया.


शार्दुल के लिए कुछ खास नहीं रहा था सेंचुरियन टेस्ट
सेंचुरियन टेस्ट में शार्दुल का प्रदर्शन प्रभावी नहीं रहा था. गेंदबाजी में उन्हें महज एक विकेट मिला था और बल्लेबाजी में वह पहली पारी में 24 और दूसरी पारी में महज 2 रन बना पाए थे. केपटाउन टेस्ट में उनके प्लेइंग-11 में शामिल रहने पर भी संशय बना हुआ है.


3 जनवरी से है अगला मुकाबला
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला तीन जनवरी से केपटाउन में खेला जाएगा. दोपहर 2 बजे यह मुकाबला शुरू होगा. टीम इंडिया इस मैच को जीतकर टेस्ट सीरीज को ड्रॉ कराने की कोशिश करेगी. बता दें कि इस सीरीज का पहला मुकाबला टीम इंडिया बुरी तरह से हार गई थी.


यह भी पढ़ें...


IND vs SA: 'केएल और विराट के अलावा कोई भी..', सेंचुरियन में भारत की हार पर आया पूर्व क्रिकेटर का बड़ा बयान