नई दिल्ली/कोलंबो: श्रीलंका के खिलाफ ट्राई सीरीज़ के पहले मुकाबले में जिस गेंदबाज़ की वजह से भारत ने बहुत अधिक रन लुटाए. उसी गेंदबाज़ी ने बीती रात भारतीय टीम की जीत में सबसे बड़ा योगदान देकर अपनी उपयोगिता साबित कर दी.


जी हां, आप समझ गए होंगे हम बात कर रहे हैं टीम इंडिया के युवा गेंदबाज़ शार्दुल ठाकुर की. कल रात खेले गए अहम मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी. जिसमें शार्दुल ठाकुर का 27 रन देकर 4 विकेट का स्पेल अहम रहा. ये स्पेल ठाकुर के टी20 करिअर का अब तक का सर्वश्रेष्ठ भी है.


शार्दुल ठाकुर को बखूबी पता है कि सीमित ओवरों की टीम में उन्हें आसानी से मौके नहीं मिलेंगे और यही वजह है कि भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह की गैर मौजूदगी में वह तीसरे तेज गेंदबाज की भूमिका पूरी शिद्दत से निभाने को तत्पर हैं.


बैकअप तेज गेंदबाज होने की चुनौतियों के बारे में पूछने पर ठाकुर ने कहा,‘‘मैने पहले भी एक बात कही है कि मुझे चुनौतियों का सामना करना पसंद है. मैं इसे चुनौती की तरह ले रहा हूं.’


उन्होंने कहा,‘‘टीम में अगर बाकी सीनियर गेंदबाज नहीं है तो मुझे अतिरिक्त प्रयास करने होंगे. मैं पहले भी रणजी ट्राफी में मुंबई के लिये जहीर खान, धवल कुलकर्णी और अजित अगरकर की जगह खेल चुका हूं.’’


भुवनेश्वर समेत कई भारतीय गेंदबाज ‘नकल बॉल ’(धीमी गेंद का एक प्रकार) खूब डाल रहे हैं जिसका ईजाद जहीर ने किया था लेकिन ठाकुर ने कहा कि उन्होंने यह कला खुद सीखी है.


उन्होंने कहा,‘‘जहीर ने इसकी शुरूआत की लेकिन मैने उनके ज्यादा वीडियो नहीं देखे हैं. मुझे हमेशा से पता था कि गेंद पर पकड़ क्या होती है और मैने इसके बाद खुद इसे सीखा.’’