Shardul Thakur WC 2023: विश्व कप 2023 का आयोजन इस बार भारत में होना है. टूर्नामेंट का पहला मैच 5 अक्टूबर को खेला जाएगा. इसके लिए एशिया कप के बाद तैयारी शुरू हो जाएगी. हालांकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड स्टेडियमों को तैयार करने में जुट गया है. पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने शार्दुल ठाकुर को लेकर प्रतिक्रिया दी है. उनका मानना है कि विश्व कप के लिए शार्दुल को टीम में जगह मिल सकती है.


आकाश चोपड़ा ने शार्दुल की तारीफ की है. इंडिया टुडे की एक खबर के मुताबिक उन्होंने कहा, ''अभी देखकर ऐसा ही लगता है कि उन्हें टीम में जगह मिलेगी. उन्होंने काफी विकेट लिए हैं. मुझे लगता है कि जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और शार्दुल ठाकुर, ये चार गेंदबाज विश्व कप के लिए भारत की 15 सदस्यों वाली टीम का हिस्सा होंगे.''


उन्होंने कहा, ''शार्दुल विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं और बैटिंग भी कर लेते हैं. वे फुल, शॉर्ट या वाइड बॉल कर सकते हैं. लेकिन वे विकेट लेते हैं. ये ज्यादा अहम है. इस बात की प्रबल संभावना है कि टीम का हिस्सा होंगे.''


गौरतलब है कि शमी, सिराज और बुमराह टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं. बुमराह चोट की वजह से लंबे वक्त से टीम से बाहर थे. लेकिन अब वापसी कर चुके हैं. बुमराह को आयरलैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया है. वे नेट्स में अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं. शमी और सिराज वनडे फॉर्मेट में दमदार परफॉर्म कर चुके हैं.


बुमराह ने टीम इंडिया के लिए अभी तक 72 मैचों में 121 विकेट झटके हैं. इस दौरान 19 रन देकर 6 विकेट लेना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है. सिराज ने 24 वनडे मैचों में 43 विकेट लिए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 32 रन देकर 4 विकेट लेना रहा है. 


यह भी पढ़ें : बाबर आजम वनडे में बन चुके हैं नंबर तीन के नए बादशाह, विराट कोहली हैं बहुत पीछे