एक्सप्लोरर
Advertisement
चहल टीवी पर शार्दुल और शमी ने बताया कि आखिरी ओवर में दोनों के दिमाग में क्या चल रहा था
ठाकुर ने कहा "काफी सारा दबाव था. मैं पहली गेंद से ही विकेट लेने की कोशिश कर रहा था. बल्लेबाज आमतौर पर चौका या छक्का मारने की कोशिश करता है और मैच को जल्दी खत्म करना चाहता है. मैंने सोचा था कि मैं धीमी गेंद डालूंगा और बल्लेबाज को बड़ा शॉट मारने के लिए उकसाऊंगा.
भारत इस समय न्यूजीलैंड के दौरे पर है और उसने बीते दो मैचों में सुपर ओवरों में जीत हासिल की. तीसरे टी-20 मैच में मोहम्मद शमी की बेहतरीन गेंदबाजी के कारण मैच सुपर ओवर में गया जबकि चौथे मैच में शार्दुल ठाकुर ने टीम को बचाते हुए सुपर ओवर में मैच को पहुंचा दिया. शार्दुल ने आखिरी ओवर में सात रनों का बचाव किया.
चहल टीवी पर शमी और ठाकुर ने बताया कि आखिरी ओवर करते समय उनके दिमाग में क्या चल रहा था.
WATCH: How brilliant were @imShard and @MdShami11 in the last two T20Is! 🔥🔥@yuzi_chahal discusses it all with final-over heroes - by @RajalArora #NZvIND
Full Video here 👉👉 https://t.co/QZiO90Lrik pic.twitter.com/kPQEv7xmKM
— BCCI (@BCCI) January 31, 2020
शमी ने कहा, "मैं अच्छी यॉर्कर गेंदें फेंकने की कोशिश कर रहा था. मैंने पहली गेंद पर यही कोशिश की लेकिन गेंद हाथ से छूट गए और छक्का चला गया. इसके बाद मेरे पास कुछ बचा नहीं था. मैं सोच रहा था कि खाली गेंदें कैसे निकालूं. मुझे लगा कि हम पहले ही हार चुके हैं. इसलिए मैंने सोचा कि कुछ बाउंसर डालने की कोशिश करता हूं. विलियम्सन आउट हो गए. मुझे लगा छोटी गेंद काम करेगी. स्कोर जब बराबर हो चुका था तो मेरे पास एक ही विकल्प बचा था कि मैं गेंद खाली निकालूं इसलिए मैं यॉर्कर के लिए गया और वो सफल रही."
चौथे मैच में में मैन ऑफ द मैच चुने गए ठाकुर ने कहा, "काफी सारा दबाव था. मैं पहली गेंद से ही विकेट लेने की कोशिश कर रहा था. बल्लेबाज आमतौर पर चौका या छक्का मारने की कोशिश करता है और मैच को जल्दी खत्म करना चाहता है. मैंने सोचा था कि मैं धीमी गेंद डालूंगा और बल्लेबाज को बड़ा शॉट मारने के लिए उकसाऊंगा. प्लान काम कर गया."
उन्होंने कहा, "दूसरी गेंद पर जब चौका पड़ा तो मैं परेशान हो गया लेकिन मैंने उम्मीद नहीं छोड़ी. हमने देखा था कि शमी भाई ने पहली गेंद पर छक्का खाने के बाद वापसी की थी और तीन गेंदों पर पांच रन बचाए थे. यह तब हुआ तो यह दोबारा भी हो सकता है."
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
छत्तीसगढ़
क्रिकेट
Advertisement
प्रफुल्ल सारडा,राजनीतिक विश्लेषक
Opinion