Shardul Thakur Comeback: ईरानी कप से पहले मुंबई के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है. दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुंबई के ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर अपनी सर्जरी के बाद रिकवरी कर चुके हैं. ऐसा माना जा रहा है कि ईरानी कप से शार्दुल ठाकुर वापसी कर सकते हैं. आईपीएल 2024 के दौरान शार्दुल ठाकुर एंकल इंजरी का शिकार हो गए थे. जिसके बाद लंदन में 12 जून को सर्जरी हुई. टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, पिछले दिनों शार्दुल ठाकुर बैंगलुरु में KSCA इलेवन बनाम मुंबई मैच में खेले.
ईरानी कप से वापसी करेंगे शार्दुल ठाकुर!
हालांकि, इस मैच में शार्दुल ठाकुर का प्रदर्शन निराशाजनक रहा. इस खिलाड़ी ने गेंदबाजी के अलावा बल्लेबाजी में निराश किया. शार्दुल ठाकुर बल्लेबाज के तौर पर बिना खाता खोले चलते बने. जबकि गेंदबाजी में 29 रन खर्च किए, लेकिन कोई कामयाबी नहीं मिली. लेकिन ईरानी कप से पहले शार्दुल ठाकुर की फिटनेस पर बड़ी जानकारी सामने आ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईरानी कप में शार्दुल ठाकुर की वापसी तय है. ईरानी कप का आगाज 1 अक्टूबर से हो रहा है. जिसमें डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई के सामने रेस्ट ऑफ इंडिया की चुनौती होगी.
मुंबई को रणजी चैंपियन बनाने में अहम योगदान...
भारत के लिए शार्दुल ठाकुर आखिरी बार दिसंबर 2023 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले. इस वक्त वह इंजरी की वजह से दिलीप ट्रॉफी का हिस्सा नहीं हैं. रणजी ट्रॉफी 2024 का टाइटल मुंबई ने अपने नाम किया था. मुंबई को चैंपियन बनाने में शार्दुल ठाकुर का अहम योगदान रहा था. शार्दुल ठाकुर ने तमिलनाडु के खिलाफ सेमीफाइनल में शतक बनाया था. इसके बाद विदर्भ के खिलाफ फाइनल में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी. रणजी ट्रॉफी 2024 सीजन में शार्दुल ठाकुर ने 31.87 की एवरेज से 255 रन बनाए. जबकि गेंदबाज के तौर पर 20.12 की एवरेज से 16 विकेट झटके.
ये भी पढ़ें-
RCB के साथ जुड़ना चाहते हैं केएल राहुल! लखनऊ सुपर जाएंट्स के कप्तान ने खुद किया खुलासा
IPL ऑक्शन में इन 3 अनकैप्ड खिलाड़ियों पर पैसों की बारिश कर सकती है RCB