IND vs SA 1st Test: सेंचुरियन टेस्ट का दूसरा दिन बारिश के कारण पूरी तरह से धूल गया. मैच में एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी. खाली वक्त में टीम इंडिया के 2 गेंदबाज अपने डांस मूव्स पर मजेदार बातचीत करते नजर आए. टीम इंडिया के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर और ऑफ स्पिनर आर अश्विन के बीच हुई इस बातचीत का वीडियो बीसीसीआई ने शेयर किया है.


दरअसल, पिछले हफ्ते ही अश्विन ने इंस्टाग्राम पर एक पुराना डांस वीडियो शेयर किया था. इसमें वे वाशिंगटन सुंदर और डाटा एनालिस्ट हरी प्रसाद मोहन के साथ 'चेल्लमा' सांग पर डांस करते नजर आए थे. इससे पहले अश्विन ने वाथी कमिंग पर डांस वीडियो पोस्‍ट किया था, जिसमें कुलदीप यादव और हार्दिक पांड्या भी नजर आए थे. यह डांस वीडियो बहुत वायरल हुआ था. शार्दुल ठाकुर और अश्विन इन्हीं डांस मूव्स पर मजेदार बातचीत करते नजर आए.


अश्विन ने कहा कि चेल्‍लम्‍मा सांग पर उनका डांस वीडिया बहुत पुराना है. लंबे समय से वह उनके पास रखा हुआ था. उन्होंने पिछले हफ्ते इस क्लिप को इसलिए अपलोड किया क्योंकि हाल ही में उन्होंने शार्दुल ठाकुर, श्रेयस अय्यर और रोहित शर्मा का डांस वीडियो देखा था. अश्विन ने कहा, 'मेरा, वॉशी और हरी का वीडियो मैं पोस्‍ट नहीं करने वाला था. जब मैंने तुम्‍हें, श्रेयस और रोहित को डांस करते देखा, तब मुझे लगा कि इसे पोस्‍ट करना चाहिए. यह बहुत हद तक एक जैसा लगा, लेकिन आप लोगों की कोरियोग्राफी ज्यादा बेहतर थी.'






अश्विन ने आगे कहा, 'डांस मेरे सिलेबस से पूरी तरह बाहर है. मैं यह सोचता हूं कि मैं इस तरह से डांस करूं, लेकिन मैं बिल्कुल वैसा नहीं कर पाता.' इस पर शार्दुल ने कमेंट किया कि आप कम से कम कंधे तो अच्छे हिला ही सकते हो. शायद यह आपके गेंदबाजी करने का नतीजा है. अश्विन ने शार्दुल की इस कमेंट का जवाब देते हुए कहा, 'हां शायद एक्टर विजय मुझसे इंस्पायर हुए होंगे और फिर उन्होंने अपनी अगली मूवी सांग में इस डांस स्टेप को शामिल किया.'






बता दें कि पिछले महीने रोहित शर्मा ने एक डांस वीडियो पोस्‍ट किया था, जिसमें वो, अय्यर और ठाकुर ने शहरी बाबू गाने पर डांस करते नजर आए थे. रोहित ने अय्यर के यादगार टेस्‍ट शतक के बाद यह वीडियो पोस्‍ट‍ किया था.






बीसीसीआई के वीडियो में शार्दुल अपनी सगाई के बारे में भी बातचीत करते नजर आए. उन्होंने कहा, 'मैं लंबे समय से इसकी प्लानिंग कर रहा था, लेकिन पिछले 15 महीने काफी व्यस्त क्रिकेट शेड्यूल रहा. बीसीसीआई को धन्यवाद कहूंगा कि मुझे न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में ब्रेक ऑफर किया. मुझे लगा ये सगाई करने का सही समय है. क्रिकेट के साथ पर्सनल लाइफ भी जरूरी होती है.'