T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप टीम में न चुने जाने पर छलका शार्दुल ठाकुर का दर्द, बोले- 'अब वनडे वर्ल्ड कप...'
T20 World Cup: भारतीय तेज़ गेंदबाज़ शार्दुल ठाकुर ने अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच से पहले टी20 वर्ल्ड कप 2022 में न चुने जाने पर बड़ा बयान दिया है.
T20 World Cup: शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की अगुवाई वाली टीम इंडिया इन दिनों दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज़ खेले रही है. सीरीज़ का दूसरा मैच आज रांची में खेला जा रहा है. इस सीरीज़ में कई यंग खिलाड़ी और कई ऐसे पुराने खिलाड़ी खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं, जिन्हें अक्सर सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में जगह मिलती है. इन्हीं खिलाड़ियों में शार्दुल ठाकुर भी शामिल हैं.
शार्दुल ने दूसरे अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच से पहले कहा कि टी20 विश्व कप की टीम में न शामिल किया जाना उनके लिए किसी झटके से कम नहीं है. उनके अंदर अभी क्रिकेट बाकी है. शार्दुल ने टीम इंडिया के लिए अब तक 25 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं.
वनडे वर्ल्ड कप की करूंगा तैयारी
शार्दुल ने दूसरे वनडे मैच से पहले बात करते हुए कहा, “हर खिलाड़ी का वर्ल्ड कप खेलना और जीतना एक सपना होता है. अगले साल वनडे वर्ल्ड कप खेला जाएगा, मैं उसके लिए तैयारी करूंगा.” इसके अलावा उन्होंने भारतीय गेंदबाज़ों पर उठ रहे सवालों को लेकर भी बात की.
साथियों का किया बचाव
शार्दुल ठाकुर ने अपने साथियों यानी भारतीय गेंदबाज़ों का बचवा किया. उन्होंने इस बारे में बात करते हुए कहा, “सिर्फ भारतीय गेंदबाज़ों की आलोचना करना कहीं से भी ठीक नहीं है. विपक्षी टीम के गेंदबाज़ों में भी काफी कमियां हैं. भारत के लिए कोई भी मैच एक तरफा नहीं हुआ. हमनें अधिक्तर मैच जीतकर निरंतरता दिखाई है. कभी-कभी वनडे में 350 से ज़्यादा रन बन जाते हैं.”
इंडिया के लिए खेले तीनों फॉर्मेट
शार्दुल ठाकुर ने टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट खेले हैं. उन्होंने टीम इंडिया के लिए कुल 8 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 27 विकेट अपने नाम किए हैं और बल्ले से योगदान देते हुए 254 रन बनाए हैं. वहीं, 26 वनडे मैच खेलते हुए 38 विकेट और 25 टी20 इंटरनेशनल खेलते हुए 33 विकेट चटकाए हैं.
ये भी पढ़ें: