(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
ICC ODI World Cup 2023: शार्दुल ठाकुर ने दिखाया बड़ा दिल, बोले- अगर मुझे वर्ल्ड कप में...
ODI World Cup 2023: वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर का गेंद से शानदार प्रदर्शन देखने को मिला, जिसमें उन्होंने 8 विकेट अपने नाम किए.
Shardul Thakur On His ODI World Cup Selection: वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में किसी एक भारतीय खिलाड़ी ने गेंद से शानदार प्रदर्शन किया तो वह ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर हैं. वर्ल्ड कप से पहले शार्दुल ने जिस तरह से इस सीरीज में प्रदर्शन किया है उससे उनके चयन का दावा और भी मजबूत दिख रहा है. वहीं शार्दुल ने वर्ल्ड कप में अपने चयन को लेकर कहा कि यदि वह नहीं चुने जाते हैं तो इसमें वह कुछ नहीं कर सकते.
शार्दुल ठाकुर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे और निर्णायक मुकाबले में अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 37 रन देकर 4 विकेट हासिल किए. शार्दुल ने तीसरे वनडे मैच के बाद कहा कि मुझे खुशी है कि मैं इस सीरीज में 8 विकेट लेने में कामयाब हो सका. कई बार आप अच्छा खेलते और कई बार नहीं. मैं जिस भी सीरीज में खेलता हूं उससे मेरा आत्मविश्वास बढ़ता है.
अपने बयान में शार्दुल ने आगे कहा कि मैं ऐसा कभी नहीं सोचता हूं कि मुझे टीम में जगह पक्की करनी है. मैं इस सोच के साथ नहीं खेल सकता क्योंकि मैं उस तरह का खिलाड़ी नहीं हूं. अगर मुझे वर्ल्ड कप के लिए टीम में नहीं चुना जाता है, तो मैं कुछ नहीं कर सकता. यह फैसला मेरे हाथ में नहीं है. मेरी टीम में एक भूमिका है और इस कारण मैं पिछले 2 साल वनडे में एक अहम हिस्सा बना हुआ हूं.
साल 2019 के वर्ल्ड कप के बाद शार्दुल ने भारत के लिए सर्वाधिक वनडे विकेट
शार्दुल ठाकुर के वनडे फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि साल 2019 के वनडे वर्ल्ड कप के बाद से अब तक भारतीय टीम के लिए उन्होंने इस फॉर्मेट में सर्वाधिक विकेट हासिल किए हैं. शार्दुल ने 33 मैचों में 28.35 के औसत से 52 विकेट अपने नाम किए हैं. शार्दुल ने अपने बयान में आगे कहा कि पिछले 2 सालों में सिर्फ 1 सीरीज जो श्रीलंका के खिलाफ घरेलू जमीन पर हुई थी उसको छोड़कर बाकी सभी में मैने खेला है.
यह भी पढ़ें...