खुद शार्दुल ने बताई 'जर्सी नंबर 10' पहनने के पीछे की असल वजह
नई दिल्ली: टीम इंडिया से बुलावा के लंबे इंतज़ार बाद श्रीलंका के खिलाफ डेब्यू करने वाले शार्दुल अपने जर्सी नंबर को लेकर खासे चर्चा में है. श्रीलंका के खिलाफ चौथे मैच में तेज गेंदबाज शार्मील ठाकुर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया. लेकिन उसके बाद से ही उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है. दरअसल शार्दुल ने मैच में सचिन की 'जर्सी नंबर 10' पहनी.
भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री ने कैप देकर शार्दुल का टीम में वेलकम किया. शार्मील वनडे इंटरनेशनल खेलने वाले भारत के 218वें खिलाड़ी बन गए. मैच में शार्मील ने 7 ओवरों में 26 रन देकर एक विकेट भी लिया.
लेकिन सचिन की जर्सी नंबर 10 पहनने के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया तो उन्होंने खुद इस मामले में अपनी सफाई पेश की. विवाद बढ़ता देख शार्मील ने स्पष्ट किया कि उन्होंने ये नंबर अंकगणित की वजह से चुना.
एक इंटरव्यु में शार्मील ने बताया कि 10 नम्बर की जर्सी पहनने का कारण अंकगणित है. उन्होंने बताया कि 10 उनके जन्म की तारीख का कुल योग है. शार्मील का जन्म 16 अक्टूबर, 1991 को हुआ था.
अंकगणित के अनुसार उनके जन्म की तारीख का कुल योग (16+10+1991) दस होता है. जिस वजह से उन्होंने इस नंबर का चुनाव किया. इस नंबर को चुनते वक्त खुद शार्दुल को भी ये ऐहसास नहीं होगा कि ये जर्सी पहनने पर इतना बड़ा विवाद खड़ा हो जाएगा.
हालांकि इस पूरे विवाद में अब शार्मील को हरभजन का साथ मिला है. हरभजन का कहना है कि जर्सी पहन के शार्मील में कोई गलती नहीं की है. उम्मीद करते है की फैंस शार्मील के स्टेटमेंट के बाद शांत होंगे और ये विवाद खत्म होगा.