Shardul Thakur: भारतीय गेंदबाज शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) जरूरत पड़ने पर अच्छी बल्लेबाजी भी कर लेते हैं. शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने कई अहम मौकों पर रन बनाकर भारतीय टीम को मुश्किल से निकाला है. इस भारतीय खिलाड़ी ने अब तक बार अर्धशतकीय पारी खेली है, तीनों मौकों पर भारतीय टीम मुश्किल में थी और रनों के लिए जूझ रही थी. शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने अपना पहला टेस्ट अर्धशतक आस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ गाबा टेस्ट (Gaba Test) में बनाया था. इस मैच में शार्दुल ने वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) के साथ यादगार साझेदारी की थी. इस मैच में भारतीय टीम (Indian Team) को ऐतिहासित जीत मिली थी. वहीं, इसके बाद शार्दुल ने इंग्लैंड (England) के खिलाफ 2 बार पचास रनों का आंकड़ा पार किया.


टेस्ट क्रिकेट में शार्दुल के नाम दर्ज है 3 फिफ्टी


वहीं, पिछले साल भारतीय टीम ने ओवल टेस्ट में इंग्लैंड को हराया था. इस मैच में शार्दुल ठाकुर ने अहम पारी खेली थी. अब शार्दुल ने उस गाबा टेस्ट के लम्हे को याद किया है. दरअसल, 329 रनों का पीछा कर रही भारतीय टीम के बल्लेबाज मयंक अग्रवाल और वाशिंगटन सुंदर जल्दी आउट हो गए, जिसके बाद बल्लेबाजी के लिए शार्दुल ठाकुर उतरे. लेकिन ठाकुर दूसरे छोड़ पर बैटिंग कर रहे ऋषभ पंत का साथ देने में नाकाम रहे और जल्दी आउट हो गए. अब इस बल्लेबाज ने गाबा टेस्ट से जुड़ा मजेदार वाक्या साझा किया है.


'मैच के बाद मैं इस खिलाड़ी को सबक सिखाउंगा'


शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने कहा कि जब वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) आउट हुए तो बल्लेबाजी के लिए मैं जा रहा था. उस वक्त भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने मुझे रोका और कहा- आज तुम्हारे पास हीरो बनने का शानदार मौका है. लेकिन मैं जल्दी आउट हो गया. जिसके बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अंजिक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) से कहा कि मैच खत्म होने के बाद इस खिलाड़ी को मैं सबक सिखाउंगा. दरअसल, रोहित शर्मा, रवि अश्विन (Ravi Ashwin) समेत बाकी भारतीय खिलाड़ियों ने 'बंदों में था दम' डॉक्यूमेंट्री में इस टेस्ट सीरीज से जुड़ा किस्सा शेयर किया है. गौरतलब है कि इस सीरीज में भारतीय टीम ने ज्यादातर प्रमुख खिलाड़ियों के चोटिल होने के बावजूद आस्ट्रेलिया को हराया था.


ये भी पढ़ें-


ENG vs NED: 11 महीने बाद वनडे मैच खेलने उतरी वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड, नीदरलैंड का टॉस जीतकर फील्डिंग का फैसला


ENG Vs NZ: न्यूजीलैंड की मुश्किलें बढ़ना जारी, अब स्टार बल्लेबाज कॉनवे कोविड पॉजिटिव हुए