IPL 2024: चेन्नई सुपर किंग्स की हुई बल्ले-बल्ले, नए सीजन से पहले ही काम कर गया महंगा दांव
Shardul Thakur: रणजी ट्रॉफी में मुंबई के सामने असम की चुनौती थी. इस मैच में शार्दुल ठाकुर का कहर देखने को मिला. शार्दुल ठाकुर ने 10.1 ओवर में 21 रन देकर 6 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया.
![IPL 2024: चेन्नई सुपर किंग्स की हुई बल्ले-बल्ले, नए सीजन से पहले ही काम कर गया महंगा दांव Shardul Thakur Stats In Ranji Trophy IPL 2024 Chennai Super Kings Latest Sports News IPL 2024: चेन्नई सुपर किंग्स की हुई बल्ले-बल्ले, नए सीजन से पहले ही काम कर गया महंगा दांव](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/16/e895884f57ee34ef6f21d7e6df7830141708102074238428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shardul Thakur In Ranji Trophy: पिछले दिनों चेन्नई सुपर किंग्स ने शार्दुल ठाकुर को अपनी टीम का हिस्सा बनाया. वहीं, अब आईपीएल सीजन शुरू होने से पहले महेन्द्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, आज रणजी ट्रॉफी में मुंबई के सामने असम की चुनौती थी. इस मैच में शार्दुल ठाकुर का कहर देखने को मिला. शार्दुल ठाकुर ने 10.1 ओवर में 21 रन देकर 6 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. इस तरह शार्दुल ठाकुर ने 2.06 की इकॉनमी से रन खर्च किए. असम के बल्लेबाजों के पास शार्दुल ठाकुर की गेंदबाजी का कोई जवाब नहीं था.
शार्दुल ठाकुर की गेंदबाजी के आगे असम के बल्लेबाजों ने टेके घुटने
शार्दुल ठाकुर की घातक गेंदबाजी के आगे असम की टीम 100 रनों का आंकड़ा भी पार नहीं सकी. असम की टीम महज 84 रनों पर सिमट गई. बहरहाल, शार्दुल ठाकुर का शानदार फॉर्म चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अच्छी खबर है. वहीं, सोशल मीडिया पर शार्दुल ठाकुर लगातार ट्रेंड कर रहे हैं. सोशल मीडिया यूजर्स शार्दुल ठाकुर पर लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
ऐसा रहा है शार्दुल ठाकुर का करियर
शार्दुल ठाकुर के आईपीएल करियर पर नजर डालें तो इस खिलाड़ी ने चेन्नई सुपर किंग्स के अलावा पंजाब किंग्स, राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स का प्रतिनिधित्व किया है. अब तक शार्दुल ठाकुर ने 86 आईपीएल मैचों में 18.83 की स्ट्राइक रेट और 28.76 की एवरेज से 89 विपक्षी बल्लेबाजों को अपना शिकार बना चुके हैं. साथ ही शार्दुल ठाकुर ने 11 टेस्ट मैचों के अलावा 47 वनडे और 25 टी20 मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)