(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
5 साल के बैन लगाए जाने से नाखुश शरजील सजा के खिलाफ कर सकते हैं अपील
कराची: पाकिस्तानी बल्लेबाज शरजील खान ने स्पॉट फिक्सिंग के आरोपों के लिए पांच साल का प्रतिबंध लगाये जाने पर आपत्ति जताई है.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तीन सदस्यीय भ्रष्टाचार निरोधक बॉडी ने उन पर यह प्रतिबंध लगाया है. इस बॉडी का फैसला आने के बाद शरजील के वकील शेघन एजाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा है कि शरजील इस फैसले के खिलाफ अपील करने पर विचार कर रहे हैं.
एजाज ने कहा, ‘‘हमें बॉडी से इस तरह के फैसले की उम्मीद नहीं थी. हमें इससे उलट फैसले की उम्मीद थी.’’ उन्होंने कहा कि एक बार पूरा आदेश घोषित होने के बाद शरजील बैन के खिलाफ 14 दिन के अंदर अपील करने पर फैसला करेगा.
बता दें कि शरजील पर इस साल फरवरी में पाकिस्तान सुपर लीग के दौरान स्पॉट फिक्सिंग करने का आरोप था, जिसमें उनकी भूमिका के लिए उनपर पांच साल का प्रतिबंध लगा दिया गया है.
बॉडी की दी गई जानकरी के अनुसार शरजील पर दो चरण में पांच साल का प्रतिबंध लगेगा, जिसमें से ढाई साल वह पीसीबी की निगरानी में निलंबन की सजा भुगतेगा.