Reaction On Abhishek Sharma: अभिषेक शर्मा ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर के सिर्फ दूसरे ही मुकाबले में शतक लगाकर खूब सुर्खियां बटोरीं. भारत और ज़िम्बाब्वे के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज़ के पहले मैच में अभिषेक ने बिना खालो आउट हो गए थे, लेकिन दूसरे मुकाबले में उन्होंने ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए शतक जड़ दिया. ओपनिंग पर अभिषेक के शतक को देख फैंस को रोहित शर्मा की याद आ गई. 


अभिषेक के शतक को देख फैंस सोशल मीडिया पर तरह-तरह के रिएक्शन देने लगे. रोहित शर्मा टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं. ऐसे में अभिषेक का ओपनिंग पर ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करना फैंस को हिटमैन की याद दिल रहा है. कई फैंस अभिषेक को बतौर ओपनर टीम इंडिया में 'शर्मा जी' का बेटा कह रहे हैं. 


पंजाब किंग्स के सोशल मीडिया पर लिखा गया, "गार्डन में सिर्फ शर्मा जी का बेटा घूमेगा." इस कैप्शन के साथ एक शानदार पोस्ट शेयर किया गया जिसमें रोहित शर्मा और अभिषेक शर्मा की तस्वीर लगाई गई. एक दूसरे यूज़र ने अभिषेक की तस्वीर के साथ लिखा, "ये भी शर्मा जी का बेटा है." यहां देखें रिएक्शन...






















आईपीएल 2024 में मचाया था धमाल


बता दें कि 2024 में खेले गए आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद से खेलते हुए अभिषेक शर्मा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी का मुज़ाहिरा पेश किया था. अभिषेक 2024 के टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले 10वें बल्लेबाज़ थे. उन्होंने 16 मैचों की 16 पारियों में 32.27 की औसत और 204.22 के ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट से 484 रन बनाए थे. इस दौरान उनके बल्ले से 36 चौके और 42 छक्के निकले थे. वह टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज़ थे. 


अब तक ऐसा रहा टी20 करियर 


गौरतलब है कि अभिषेक अब तक 106 टी20 मुकाबले खेल चुके हैं. इन मैचों की 104 पारियों में उन्होंने 30.45 की औसत और 154.80 के स्ट्राइक रेट से 2771 रन बना लिए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 4 शतक और 16 अर्धशतक निकल चुके हैं. 


 


ये भी पढ़ें...


Watch: अभिषेक शर्मा ने शतक बनाने के बाद 'गुरु' युवराज सिंह को किया वीडियो कॉल, दिल जीत लेंगी तस्वीरें