शशि थरूर की भविष्यवाणी, कहा- कोहली के बाद शुभमन गिल होंगे टीम के अगले कप्तान
ऑस्ट्रेलिया के दौरे के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से शुभमन गिल ने शानदार प्रदर्शन किया था. जिसे देखते हुए कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने भारतीय टीम के इस खिलाड़ी को लेकर भविष्यवाणी कर दी है. शशि थरूर का कहना है कि का कहना है कि विराट कोहली के बाद शुभमन गिल को भारतीय टीम का कप्तान बनाया जा सकता है.
ऑस्ट्रेलिया के दौरे के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम ने टेस्ट सीरीज में जिस तरह से प्रदर्शन दिखाया उससे हर कोई भारतीय टीम का कायल हो गया है. चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गवास्कर ट्रॉफी के दौरान पहले मैच में भारतीय टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा था. जिसके बाद चारों ओर भारतीय क्रिकेट टीम की किरकिरी हो गई थी. वहीं शुभमन गिल के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने भारतीय टीम के इस खिलाड़ी को लेकर भविष्यवाणी कर दी है.
शुभमन गिल को बताया अगला कप्तान
दरअसल स्पोर्ट्स कीड़ा के साथ हुई बातचीत के दौरान शशि थरूर का कहना है कि शुभमन गिल आने वाले समय में विराट कोहली के बाद भारतीय क्रिकेट टीम का नेतृत्व करेंगे. उनका कहना है कि विराट कोहली के बाद शुभमन गिल को भारतीय टीम का कप्तान बनाया जा सकता है.
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर किया शानदार प्रदर्शन
बता दें कि शूभमन गिल ने बॉर्डर-गवास्कर टेस्ट सीरीज के दौरान कुल 6 पारियो में 256 रन बनाए थे. जिसमें से उन्होंने ब्रिसबेन के गाबा के मैदान पर दूसरी पारी में 91 रन बनाए थे. वहीं शुभमन गिल को इंग्लैंड के साथ होने जा रही आगामी टेस्ट सीरीज के लिए भी चुन लिया गया है. वह रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करते दिखाई देंगे. इंग्लैंड के साथ भारतीय टीम का पहला मैच 5 फरवरी से शुरू होगा.
गाबा में जीत के हीरो रहे शुभमन गिल
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम की ओर से कई खिलाड़ियों ने डेब्यू किया जिसमें शुभमन गिल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, और टी नटराजन का नाम शामिल है. वहीं शुभमन गिल ने गाबा के मैदान में शानदार पारी खेली जिससे भारत को मैच जीतने में काफी आसानी हुई.
पहला मैच बूरी तरह से हारने के बाद अगले तीन मैचों के लिए भारतीय टीम के रेगुलर कप्तान विराट कोहली छुट्टी पर वापस भारत आ गए थे, जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ियों का मानना था कि भारत सीरीज को बूरी तरह से हारने वाली है. वहीं भारतीय टीम ने वापसी करते हुए गाबा के मैदान पर ऐतिहासिक जीत दर्ज कर ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया. वहीं इस सीरीज में भारत की ओर से डेब्यू करने वाले शुभमन गिल ने काफी बेहतर प्रदर्शन किया था.
इसे भी पढ़ेंः IND v ENG: चेन्नई में दर्शकों के बिना खेले जाएंगे भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच
भरत अरुण ने किया खुलासा- ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के खिलाफ क्या थी टीम इंडिया की रणनीति