World Cup 2023 Schedule: वनडे वर्ल्ड कप का शेड्यूल देख भड़के सांसद शशि थरूर, इस चीज पर जताई आपत्ति, जानिए क्या कहा
World Cup 2023: भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के शेड्यूल का आधिकारिक एलान आईसीसी की तरफ से कर दिया गया है. कांग्रेस नेता शशि थरूर ने केरल में एक भी मैच नहीं होने पर निराशा व्यक्त की है.
![World Cup 2023 Schedule: वनडे वर्ल्ड कप का शेड्यूल देख भड़के सांसद शशि थरूर, इस चीज पर जताई आपत्ति, जानिए क्या कहा Shashi Tharoor Reaction On ICC World Cup Schedule 2023 Disappointed With Thiruvananthapuram Is Not Allocated A Match World Cup 2023 Schedule: वनडे वर्ल्ड कप का शेड्यूल देख भड़के सांसद शशि थरूर, इस चीज पर जताई आपत्ति, जानिए क्या कहा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/27/54bba8402cd86346464c91bbcaa22c1a1687870763744786_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shashi Tharoor Disappointed With ODI World Cup Schedule 2023: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने 27 जून को मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के आधिकारिक शेड्यूल का एलान कर दिया है. 5 अक्टूबर से मेगा इवेंट की शुरुआत गतविजेता इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले के साथ होगी. इस टूर्नामेंट के दौरान कुल 48 मुकाबले खेले जाएंगे, जिनका आयोजन भारत के 10 अलग-अलग शहरों के स्टेडियम में किया जाएगा. वर्ल्ड कप का शेड्यूल सामने आने के बाद अब कांग्रेस नेता और सांसद शशि थरूर ने केरल को एक भी मैच ना मिलने पर निराशा व्यक्त की है.
भारत के सिर्फ 10 शहरों में ही वनडे वर्ल्ड कप के मैचों का आयोजन हो रहा है. वहीं कांग्रेस नेता शशि थरूर ने शेड्यूल सामने आने के बाद पर अपनी नाराजगी को व्यक्त करने में बिल्कुल भी देरी नहीं लगाई. थरूर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि यह देखकर काफी निराशा हुई कि तिरुवनंतपुरम के स्टेडियम, जिसे भारत में बेहतरीन स्टेडियम में से एक माना जाता है. वहां पर वनडे वर्ल्ड कप का एक भी मैच नहीं खेला जा रहा है.
शशि थरूर ने अपने ट्वीट में आगे लिखा कि अहमदाबाद अब देश में क्रिकेट की नई राजधानी बन रहा है. क्या इस मेगा इवेंट में एक या 2 मैच केरल को आवंटित नहीं किए जा सकते थे? बता दें कि वनडे वर्ल्ड कप के अभ्यास मैचों का आयोजन तिरुवनंतपुरम में कराया जाएगा. गुवाहटी और तिरुवनंतपुरम में 29 सितंबर से 3 अक्टूबर तक वनडे वर्ल्ड कप के अभ्यास मैच खेले जायेंगे.
Disappointed to see that Thiruvananthapuram's #SportsHub, hailed by many as the best cricket stadium in India, is missing from the #WorldCup2023 fixture list. Ahmedabad is becoming the new cricket capital of the country, but could a match or two not have been allotted to Kerala? pic.twitter.com/55jU1PLksQ
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) June 27, 2023
शशि थरूर ही हुई शोएब अख्तर से मुलाकात
कांग्रेस नेता ने हाल में ही दुबई एयरपोर्ट पर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर से अपनी मुलाकात की तस्वीर को सोशल मीडिया पर साझा किया था. थरूर ने ट्वीट में लिखा कि शोएब से मिलकर काफी अच्छा लगा, हमने दोनों देशों के बारे में बात की और इसके साथ ही हम लोगों ने क्रिकेट को लेकर भी कुछ यादें साझा की.
On my way back to Delhi via Dubai, was pleasantly surprised when @shoaib100mph said hello. What a smart & engaging young man the tearaway fast bowler is! He has plenty of fans on our side of the border: all the Indians who came up to greet me wanted selfies with him too. Had a… pic.twitter.com/4WZl8V1rbN
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) June 26, 2023
यह भी पढ़ें...
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)