ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच एडिलेड में 17 दिसंबर से पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा. इस मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए ओपनर्स बड़ी समस्या बने हुए हैं. ऑस्ट्रेलियाई टीम के कोच जस्टिन लैंगर ने संकेत दिए हैं कि पहले टेस्ट के मद्देनज़र टीम में दिग्गज बल्लेबाज शॉन मार्श की वापसी हो सकती है. इसके अलावा उस्मान ख्वाजा का नाम भी चर्चा में चल रहा है.


ऑस्ट्रेलिया के स्टार ओपनर डेविड वार्नर को दूसरे वनडे में ग्रोइन में चोट लग गई थी. इसी चोट की वजह से डेविड वार्नर पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं. वार्नर के स्थान पर विल पोकोवस्की का खेलना तय माना जा रहा था, लेकिन वह भी प्रैक्टिस मैच में हेलमेट पर गेंद लगने से कनकशन का शिकार हो गए हैं.


बैकअप ओपनर के भी चोटिल होने की वजह से ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जो बर्न्स के साथी की तलाश शुरू कर दी है. ऑस्ट्रेलिया के घरेलू टूर्नामेंट शेफील्ड शिल्ड ट्रॉफी में शॉन मार्श ने शानदार फॉर्म दिखाया है. इसलिए माना जा रहा है कि करीब दो साल बाद मार्श की ऑस्ट्रेलियाई टीम में वापसी हो सकती है.


उम्र नहीं है समस्या


37 साल के मार्श की टीम में वापसी के लिए उम्र को बड़ी समस्या माना जा रहा था. ऑस्ट्रेलियाई कोच लैंगर ने इस पर स्थिति साफ करते हुए कहा, ''मेरे लिए खिलाड़ियों की उम्र कभी समस्या नहीं रही है. हमारे लिए टीम का बैलेंस सबसे महत्वपूर्ण है. मार्श को टीम में चुनने को लेकर विचार चल रहा है.''


उस्मान ख्वाजा भी पिछले साल एशेज सीरीज के बाद से ऑस्ट्रेलियाई टीम से बाहर हैं. दिग्गज खिलाड़ियों ने ख्वाजा की टीम में वापसी का समर्थन किया है. ख्वाजा ने हालांकि कहा है कि उनका पूरा ध्यान फिलहाल बिग बैश लीग पर है.


इन दोनों के अलावा हैरिस भी ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए एक विकल्प हैं. हैरिस को हालांकि पहले इंडिया के खिलाफ सीरीज में नहीं चुना गया था.


IND Vs AUS: विक्टोरिया सरकार का फैसला, बॉक्सिंग डे टेस्ट देख पाएंगे इतने हजार दर्शक