ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ शॉन टेट ने क्रिकेट के हर प्रारूप को कहा अलविदा
नई दिल्ली/कैनबरा: ऑस्ट्रेलिया के 34 वर्षीय तेज़ गेंदबाज़ और हाल ही में भारत के नागरिक शॉन टेट ने आज क्रिकेट के हर प्रारूप से संन्यास का ऐलान कर दिया है.
लंबे समय से कोहनी में चोट से जूझ रहे टेट ने आखिरकार ये बड़ा निर्णय लिया. जिसके बाद अब वो क्रिकेट किसी भी अंतराष्ट्रीय प्रारूप में नज़र नहीं आएंगे.
टेट हाल ही में प्रवासी भारतीय नागरिक के रूप में भारत के नागरिक बने थे.
शॉन टेट ने ऑस्ट्रेलिया के लिए कुल 3 टेस्ट, 54 वनडे और 21 टी20 मुकाबले खेले. इसके साथ ही साल 2007 की विश्वविजेता ऑस्ट्रेलियाई टीम का भी वो हिस्सा रहे.
इस तेज़ गेंदबाज़ का करियर चोट से जूझटका रहा जिसकी वजह से उन्हें वो शोहरत नहीं मिली जिसके वो हकदार थे. शॉन टेट ने भारतीय मॉडल मशहूम सिंहा से शादी की है. साल 2010 में शॉन टेट भारत की इंडियन प्रीमियर लीग में हिस्सा लेने आए थे, तो इस टूर्नामेंट के दौरान दोनों की मुलाकात हुई. जिसके बाद साल 2014 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए.
आखिरी बार मैदान पर टेट होबार्ट हरिकेंस के लिए बिग बैश लीग में साल 2017 में खेलते दिखे. टेट ने आखिरी टी20 मैच भारत के खिलाफ 2016 में खेला.