कराची: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने राष्ट्रीय टीम के बल्लेबाजों शारजील खान और खालिद लतीफ के खिलाफ भ्रष्टाचार रोधी संहिता के तहत आरोप तय किया और उन्हें आरोपों का जवाब देने के लिए 14 दिन का समय दिया.



दोनों खिलाड़ियों ने दोष स्वीकार करने और पाकिस्तान सुपर लीगके दौरान स्पॉट फिक्सिंग में किसी भी भूमिका से इनकार किया था जिसके बाद दोनों को आरोप पत्र जारी किया गया. पीसीबी के मीडिया मैनेजर अमजद हुसैन भट्टी ने बताया कि खिलाड़ियों को अपना अंतिम जवाब 14 दिन के भीतर देना होगा.



उन्होंने कहा, ‘‘अगर वे दोष स्वीकार नहीं करते हैं तो बोर्ड सुनवाई के लिए न्यायाधीश के नेतृत्व में तीन सदस्यीय पंचाट का गठन करेगा. लेकिन अगर वे आरोप स्वीकार करते हैं तो अनुशासन आयोग का गठन किया जाएगा तो उनके भविष्य पर फैसला करेगा.’’ भट्टी ने कहा कि खिलाड़ियों के पास अदालत में अपील करने का अधिकार है.