नई दिल्ली: भारतीय टीम की खिलाड़ी शेफाली वर्मा ने मैच शुरु होते ही एक विश्व रिकॉर्ड बना दिया. शेफाली वर्मा ने मेलबर्न में हो रहे Women's T-20 World Cup Final में पहली बॉल फिंकने से पहले ही दुनिया की सबसे कम उम्र की खिलाड़ी होने का रिकॉर्ड बना दिया. शेफाली वर्मा की उम्र 16 साल और 40 दिन है. शेफाली का यह रिकॉर्ड महिला और पुरुष दोनों क्रिकेट में है.



शेफाली की उम्र 16 साल और 40 दिन है. वह सबसे छोटी खिलाड़ी हैं जो विश्वकप फाइनल में खेल रही हैं. शेफाली से पहले यह रिकॉर्ड वेस्ट इंडीज की खिलाड़ी Shaquana Quintyne के नाम था. 2013 में हुए एक दिवसीय विश्वकप के फाइनल मुकाबले में उनकी उम्र 17 साल और 45 दिन थी. उनके बाद तीसरे नंबर पर पाकिस्तान के खिलाड़ी आते हैं. 2009 के टी-20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने वाले पाकिस्तानी पेसर मो. आमिर की उम्र 17 साल और 69 दिन थी.


यह हैं सबसे कम उम्र वाले खिलाड़ी


16 साल 40d Shafali Verma (IND), Women's T20I, 2020
17 साल 45d Shaquana Quintyne (WI), Women's ODI, 2013
17 साल 69d Mohammad Amir (PAK), Men's T20I, 2009
18 साल 15d Hayley Matthews (WI), Women's T20I, 2016


शेफाली वर्मा भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले फाइनल मुकाबले में स्मृति मंधाना के साथ ओपनिंग करेंगी. आपको बता दें कि ग्रुप स्टेज के मुकाबले में शेफाली वर्मा ने मेगन की जबरदस्त धुनाई की थी. जिसकी वजह से वह फाइनल में उनका मुकाबला नहीं करना चाहती हैं. अब देखना होगा कि जब शेफाली बैटिंग कर रही होंगी तो मैगन की गेंदबाजी पर वह क्या कमाल दिखाती हैं. वहीं पूरा देश भारतीय टीम को इस महिला दिवस कप से साथ घर आने की उम्मीद कर रहा है. पीएम मोदी ने भी इस बारे में ट्वीट किया है.


बता दें कि इंडियन टीम वर्ल्ड कप के दौरान शानदार फॉर्म में है. इंडिया ने वर्ल्ड कप में अब तक एक भी मैच नहीं गंवाया है. ग्रुप स्टेज में शानदार प्रदर्शन करने का फायदा इंडिया को फाइनल में पहुंचने में मिला. इंडिया और इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया था. लीग राउंड में ज्यादा प्वाइंट्स के आधार पर इंडिया को फाइनल में जगह मिली, जबकि इंग्लैंड की टीम बाहर हो गई.