वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शेल्डन कॉटरेल ने एमएस धोनी के आर्मी वाले यूनीफॉर्म की एक वीडियो शेयर की. इस वीडियो में धोनी भारत के राष्ट्रपति के हाथों सम्मानित किए जा रहे हैं. कॉटरेल ने धोनी को लेकर एक मैसेज भी लिखा जिसमें उन्होंने भारतीय विकेटकीपर की देशभक्ति की तारफी की है. दरअसल वीडियो साल 2011 का है जब धोनी को भारतीय सेना की तरफ से लेफ्टेनेंट कर्नल के रैंक से सम्मानित किया गया था.

शेल्डन ने लिखा, '' महेंद्र सिंह धोनी क्रिकेट फील्ड पर प्रेरणा स्त्रोत हैं. लेकिन वो एक देशभक्त भी हैं जो ड्यूटी के अलावा भी बहुत कुछ करते हैं. मैं अपने दोस्तों के साथ अपने घर जमैका में हूं जहां मैं वापस ये सबकुछ देख सकता हूं.'' कॉटरेल ने एक ट्वीट के साथ एक वीडियो भी पोस्ट किया.

उन्होंने लिखा कि, '' मैंने अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ वीडियो शेयर किया है क्योंकि उन्हें पता है कि मैं सम्मान को लेकर कैसा महसूस करता हूं. वीडियो में धोनी और उनकी पत्नी के बीच जो प्रेरणा स्त्रोत प्यार दिख रहा है वो काबिल ए तारीफ है.''






कॉटरेल का ट्रेडमार्क सेल्यूट वर्ल्ड कप 2019 के समय काफी वायरल हुआ था जिसे लेकर ये कहा जा रहा था कि वो हर विकेट के साथ अपने देश के सेना के जवानों को सेल्यूट कर सम्मान देते थे. वो जमैकन आर्मी के साथ 6 महीने तक ट्रेन भी कर चुके हैं.