Sheldon Jackson Retirement: भारतीय क्रिकेट शेल्डन जैक्सन ने संन्यास की घोषणा कर दी है. वे अब वनडे या टी20 फॉर्मेट में नजर नहीं आएंगे. शेल्डन डोमेस्टिक क्रिकेट में सौराष्ट्र के लिए खेलते हैं और कई मौकों पर कमाल दिखा चुके हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन ने शेल्डन जैक्सन के संन्यास की पुष्टि की है. एसोसिएशन ने बयान भी जारी किया है. शेल्डन जैक्सन इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेल चुके हैं.
स्पोर्टस्टार की एक खबर के मुताबिक शेल्डन जैक्सन ने संन्यास का ऐलान कर दिया है. सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष जयदेव शाह ने इस पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, ''शेल्डन को कड़ी मेहनत और लगन ने मजबूत खिलाड़ी बनाया. उनका हर फॉर्मेट के प्रति समर्पण का भाव सराहनीय है. उन्होंने व्हाइट बॉल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. लेकिन शेल्डन के रिकॉर्ड युवा खिलाड़ियों को प्रेरित करेंगे.''
शेल्डन का डोमेस्टिक क्रिकेट में ऐसा रहा है रिकॉर्ड -
जैक्सन लिस्ट ए में 86 मैच खेल चुके हैं. उन्होंने इस दौरान 2792 रन बनाए हैं. शेल्डन ने इस फॉर्मेट में 9 शतक और 14 अर्धशतक लगाए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 150 रन रहा है. वे 84 टी20 मैचों में 1812 रन बना चुके हैं. इस दौरान 1 शतक और 11 अर्धशतक लगाए हैं. शेल्डन का टी20 में नाबाद 106 रन सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा है. वे फर्स्ट क्लास में 103 मैच खेल चुके हैं. इस दौरान 21 शतक और 39 अर्धशतक लगाए हैं.
ऐसा रहा आईपीएल करियर -
शेल्डन जैक्सन आईपीएल में आरसीबी और केकेआर का हिस्सा रह चुके हैं. लेकिन खेलने का मौका सिर्फ केकेआर ने ही दिया. वे सिर्फ दो सीजन में ही खेल पाए. जैक्सन ने 2017 में आईपीएल डेब्यू किया था. उन्होंने इस सीजन में 4 मैच खेले थे. इसके बाद 2022 में खेलने का मौका मिला. उन्होंने इस सीजन में भी सिर्फ 5 मैच ही खेले. इस तरह जैक्सन ने कुल 9 आईपीएल मैच खेले. इसमें 61 रन टोटल स्कोर रहा.
यह भी पढ़ें : IND vs AUS 5th Test Day 1: ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा पहला दिन, टीम इंडिया 185 रनों पर सिमटी; आखिरी गेंद पर भारत की वापसी