एक्सप्लोरर
Advertisement
अनुष्का और केएल राहुल पर ट्वीट करने वाले ट्रोलर को कुछ अस अंदाज में शेल्डन जैक्सन ने दिया जवाब, ये था पूरा मामला
शेल्डन जैक्सन अपने चयन से खुश नहीं हैं. उन्होंने बीसीसीआई पर निशाना साधा है. इसी को देखते हुए उन्होंने एक लिस्ट ट्वीट किया जिसमें सबसे ज्यादा विकेट और रन बनाने वाले खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं. इसपर एक ट्रोलर ने उनके ट्वीट का जवाब दिया जिसके बाद शेल्डन ने इस फॉलोवर को जमकर खरी खोटी सुनाई.
सौराष्ट्र के बल्लेबाज शेल्डन जैक्सन ने 2 सितंबर को बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया यानी बीसीसीआई को लेकर सवाल उठाया. इसमें उन्होंने अपने सेलेक्शन को लेकर सवाल किया जिसमें उन्होंने कहा कि भारत ए सीरीज में एक भी सौराष्ट्र या छोटे राज्य के खिलाड़ियों को जगह नहीं दी गई. ऐसा तब किया गया जब इन खिलाड़ियों ने रणजी ट्रॉफी फाइनल में भी खेला. जैक्सन ने इस दौरान एक ट्वीट भी किया जिसमें सबसे ज्यादा रन और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों के नाम थे. ये सभी रणजी और सौराष्ट्र के खिलाड़ी है जिनकी तरफ बीसीसीआई सेलेक्टर्स का ध्यान नहीं जा रहा है. 32 साल के इस क्रिकेटर के ट्वीट का समर्थन कुछ साथी खिलाड़ियों के साथ फैंस ने भी दिया.
हालांकि इस दौरान एक फैन ने जैक्सन के ट्वीट को सपोर्ट करते हुए विराट, राहुल और अनुष्का को ट्रोल कर दिया. ये ट्वीट जैक्सन को पसंद नहीं आया और उन्होंने उस ट्रोलर को उसी अंदाज में जवाब दिया. विकेटकीपर बल्लेबाज ने ट्रोल का जवाब देते हुए कहा कि तुम्हें कैसे व्यवहार करना चाहिए. इसके बारे में सीखो. तो वहीं खिलाड़ियों के परिवारों को क्रकेट के इन किस्सों से दूर रखों तो ज्यादा बेहतर होगा.
— Sheldon Jackson (@ShelJackson27) September 2, 2019
इस पूर्व केकेआर क्रिकेटर ने पिछले रणजी सीजन में कुल 854 रन बनाए थे लेकिन दलीप ट्रॉफी में इस खिलाड़ी को भारत ए और दक्षिण अफ्रीका मैच के लिए नहीं चुना गया. इसी को देखते हुए जैक्सन बोर्ड से नाराज चल रहे हैं.Surya, please learn some manners and think before you tweet. This is so disrespectful towards KL and Anushka who have nothing to do with it. Keep families away from cricketing matters! https://t.co/uJ4gWlwynk
— Sheldon Jackson (@ShelJackson27) September 10, 2019
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
इंडिया
टेलीविजन
आईपीएल
Advertisement