सौराष्ट्र के बल्लेबाज शेल्डन जैक्सन ने 2 सितंबर को बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया यानी बीसीसीआई को लेकर सवाल उठाया. इसमें उन्होंने अपने सेलेक्शन को लेकर सवाल किया जिसमें उन्होंने कहा कि भारत ए सीरीज में एक भी सौराष्ट्र या छोटे राज्य के खिलाड़ियों को जगह नहीं दी गई. ऐसा तब किया गया जब इन खिलाड़ियों ने रणजी ट्रॉफी फाइनल में भी खेला. जैक्सन ने इस दौरान एक ट्वीट भी किया जिसमें सबसे ज्यादा रन और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों के नाम थे. ये सभी रणजी और सौराष्ट्र के खिलाड़ी है जिनकी तरफ बीसीसीआई सेलेक्टर्स का ध्यान नहीं जा रहा है. 32 साल के इस क्रिकेटर के ट्वीट का समर्थन कुछ साथी खिलाड़ियों के साथ फैंस ने भी दिया.

हालांकि इस दौरान एक फैन ने जैक्सन के ट्वीट को सपोर्ट करते हुए विराट, राहुल और अनुष्का को ट्रोल कर दिया. ये ट्वीट जैक्सन को पसंद नहीं आया और उन्होंने उस ट्रोलर को उसी अंदाज में जवाब दिया. विकेटकीपर बल्लेबाज ने ट्रोल का जवाब देते हुए कहा कि तुम्हें कैसे व्यवहार करना चाहिए. इसके बारे में सीखो. तो वहीं खिलाड़ियों के परिवारों को क्रकेट के इन किस्सों से दूर रखों तो ज्यादा बेहतर होगा.






इस पूर्व केकेआर क्रिकेटर ने पिछले रणजी सीजन में कुल 854 रन बनाए थे लेकिन दलीप ट्रॉफी में इस खिलाड़ी को भारत ए और दक्षिण अफ्रीका मैच के लिए नहीं चुना गया. इसी को देखते हुए जैक्सन बोर्ड से नाराज चल रहे हैं.