VIDEO: 'Baby Calm Down' गाने पर शिखर धवन और श्रेयस अय्यर ने किया डांस, वीडियो देख फैंस कर रहे तारीफ
Dhawan Iyer Dance: पंजाब किंग्स ने शिखर धवन का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वो बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर के साथ Baby Calm Down गाने पर शानदार डांस करते हुए दिखाई दिए.
Shikhar Dhawan And Shreyas Iyer Dance: भारतीय टीम के स्टार ओपनर बल्लेबाज़ शिखर धवन (Shikhar Dhawan) फील्ड के बाहर अपने मज़ाकिया अदाज़ के लिए जाने जाते हैं. धवन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वो आए दिन सोशल मीडिया के ज़रिए कोई न कोई फनी वीडियो शेयर करते रहते हैं. इस बार भी उन्होंने ऐसा ही किया. धवन ने इस बार एक डांस वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में धवन के साथ टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) भी दिखाई दिए. दोनों ने इस वीडियो में जमकर डांस किया.
Baby Calm Down गाने पर किया डांस
धवन के इस वीडियो को पंजाब किंग्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के ज़रिए शेयर किया. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि श्रेयस अय्यर धवन का मोबइल फोन छीन पर भागते हैं और धवन उन्हें पकड़ लेते हैं. वीडियो के बैकग्राउंड में Baby Calm Down गाना बज रहा होता है. अय्यर इसी गाने के ज़रिए धवन से कहते हैं Calm Down यानी शांत हो जाइए. इसके बाद दोनों ही डांस करने लगते हैं. दोनों ही खिलाड़ियों के डांस मूव्स देखते ही बन रहे हैं.
फैंस इस डांस की जमकर तारीफ कर रहे हैं. इसमें आप देख सकते हैं कि पहले सिर्फ अय्यर डांस करते हैं. इसके बाद धवन भी उन्हें ज्वाइन कर लेते हैं. पंजाब किंग्स ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “हम शांत नहीं हो सकते जब यह जोड़ी मंच पर आग लगाती है!”
We can’t 𝙘𝙖𝙡𝙢 𝙙𝙤𝙬𝙣 when this jodi sets the stage on 🔥!
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) February 4, 2023
📹: IG/@SDhawan25 #SaddaPunjab #PunjabKings pic.twitter.com/ONZbg6ZVQX
2023 में धवन को नहीं मिला मौका
गौरतलब है कि 37 वर्षीय शिखर धवन ने भारतीय टीम के लिए अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच में 10 दिसंबर, 2022 को बांग्लादेश के खिलाफ खेला था. यह वनडे मैच था. इसके बाद भारतीय टीम श्रीलंका और न्यूज़ीलैंड के खिलाफ वनडे और टी20 मैचों की घरेलू सीरीज़ खेल चुकी है. धवन को किसी भी सीरीज़ में टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया था.
ये भी पढ़ें...
Sania Mirza रिटायरमेंट के बाद घर पहुंची तो शोएब ने लगा लिया गले, तलाक की खबरों के बीच शेयर की वीडियो