Shikhar Dhawan & Shubman Gill Partnership: भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जा रहा है. इस मैच में वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत शानदार रही. भारतीय ओपनर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) और शुभमन गिल (Shubman Gill) ने पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की. दरअसल, यह पहली बार नहीं है कि भारतीय बल्लेबाजों ने वेस्टइंडीज में शतकीय साझेदारी की हो.


धवन और गिल के बीच शतकीय साझेदारी


पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर ने साल 1997 में पहली वेस्टइंडीज में किसी विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की थी. दोनों खिलाड़ियों ने पहले विकेट के लिए नाबाद 116 रन जोड़े थे. इसके बाद साल 2013 में भारतीय ओपनर शिखर धवन और रोहित शर्मा ने ओपनिंग विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की थी. रोहित शर्मा और शिखर धवन ने पहले विकेट के लिए 123 रनों की साझेदारी की थी.


2 बार शतकीय साझेदारी कर चुके हैं धवन-रहाणे


भारतीय बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) और अंजिक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने साल 2017 में वेस्टइंडीज दौरे के पर 132 रनों की साझेदारी की थी. इसी दौरे पर दोनों खिलाड़ियों ने एक बार फिर 114 रन जोड़े थे. यानि, भारतीय टीम के साल 2017 दौरे पर शिखर धवन और अंजिक्य रहाणे ने 2 बार शतकीय साझेदारी की थी. वहीं, आज पोर्ट ऑफ स्पेन (Port Of Spain) में शुभमन गिल और शिखर धवन ने पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की.


ये भी पढ़ें-


Shreyas Iyer: रविन्द्र जडेजा के बाहर होने से चमकी श्रेयस अय्यर की किस्मत, बने टीम के उपकप्तान


ODI Cricket: 'धीमी मौत मर रहा है वनडे क्रिकेट', ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ने दिया बड़ा बयान