नई दिल्ली/बेंगलुरू: बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे अफगानिस्तान के ऐतिसाहिक टेस्ट में शिखर धवन ने इतिहास रच दिया है. शिखर धवन टेस्ट मैच के पहले दिन लंच से पहले शतक बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज़ बन गए हैं.


उनकी इस आतिशी पारी और मुरली विजय के साथ साझेदारी की मदद से भारत ने लंच तक बिना कोई विकेट खोए 158 रन बना लिए हैं.


टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरे भारत के सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन और मुरली विजय ने मेहमान टीम को कोई भी मौका नहीं दिया. दोनों बल्लेबाज़ों ने बेहद आतिशी अंदाज़ में बल्लेबाज़ी कर टीम को लंच तक मजबूत स्थिती में पहुंचा दिया.


दोनों बल्लेबाज़ों ने लंच से पहले फेंके गए 27 ओवरों में 5.85 के बेहतरीन रनरेट से टीम को ये स्कोर दिया. शिखर धवन ने महज़ 91 गेंदों पर 104 रन बना लिए हैं. जिसमें 19 चौके और 3 छक्के शामिल हैं. शिखर धवन के अलावा दूसरे छोर पर मुरली विजय रूक कर बल्लेबाज़ी कर रहे हैं. उन्होंने 72 गेंदों में छह चौकों और एक छक्के की मदद से 41रन बनाए हैं.


शिखर धवन लंच से पहले शतक बनाने वाले भारत के पहले वर्ल्ड क्रिकेट के छठे बल्लेबाज़ बन गए हैं. उनसे पहले ये कारनामा ट्रमपर(1902), मैककार्टनी(1926), ब्रैडमेन(1930), माजिद खान(1976) और डेविड वॉर्नर(2017) ही कर सके हैं.


अफगानिस्तानी गेंदबाज़ी अटैक में टेस्ट क्रिकेट के अनुभव की कमी साफ नज़र आई. टीम की सबसे मजबूत कड़ी मानी जा रही स्पिन तिकड़ी बेहद विफल दिखी. तीनों गेंदबाज़ों ने मिलकर 15 ओवर गेंदबाज़ी की और कुल 105 रन लुटा दिए.