आईपीएल सीजन-12 के 37वें मैच में कप्तान श्रेयस अय्यर और ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन के शानदार अर्द्धशतक से दिल्ली ने पंजाब को पांच विकेट से हरा दिया. दिल्ली के इस जीत के साथ ही आईपीएल में शिखर धवन के नाम भी एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो गया.
धवन आईपीएल में 500 चौके लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. धवन ने यह कारनामा अपने 153वें मैच में किया. पंजाब के खिलाफ धवन ने 41 गेंद में 56 रनों की पारी खेली जिसमें उन्होंने सात चौके लगाए.
इसके साथ ही धवन के आईपीएल में 502 चौके हो गए हैं.
इस मामले में दूसरे नंबर पर पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर का नाम है. गौतम गंभीर अपने आईपीएल करियर में 492 चौके लगाए हैं. हालांकि गंभीर ने हाल ही में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का एलान कर दिया है. ऐसे में धवन के इस रिकॉर्ड को चेन्नई सुपरकिंग्स के सुरेश रैना तोड़ सकते हैं.
सुरेश रैना आईपीएल में अबतक कुल 473 चौके जड़ चुके हैं. इस मामले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली चौथे नंबर पर हैं. आईपीएल में कोहली के बल्ले से अबतक कुल 471 चौके निकल चुके हैं.