Shikhar Dhawan Birthday: आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में शिखर धवन के नाम दर्ज है ये खास रिकॉर्ड, विव रिचर्ड्स जैसे दिग्गज भी पीछे
Shikhar Dhawan Birthday: भारतीय टीम के स्टार ओपनर बल्लेबाज़ शिखर धवन आज अपना 37वां जन्मदिन मना रहे हैं. आइए इस मौके पर जानते हैं उनका एक खास रिकॉर्ड.
Shikhar Dhawan Birthday: भारतीय स्टार ओपनर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) आज अपना 37वां जन्मदिन मना रहे हैं. धवन ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर की शुरुआत 2010 में की थी. उन्होंने अपना पहला वनडे मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. तब से लेकर अब तक धवन ने कई रिकॉर्ड्स बनाए हैं. धवन अपने करियर में भारत के लिए अब तक कुल 165 वनडे मैच खेले हैं. धवन आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में खेलते हुए अलग ही लय में दिखाई देते हैं. उन्होंने आईसीसी वनडे टूर्नामेंट्स में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया.
विव रिचर्ड्स जैसे दिग्गज पीछे
आईसीसी वनडे टूर्नामेंट खेलते हुए (कम से कम 1000 रनों में) शिखर का औसत किसी भी खिलाड़ी सबसे ज़्यादा है. इस मामले में उन्होंने विव रिचर्ड्स, सौरव गांगुली, रोहित शर्मा और सईद अनवर को भी पीछे छोड़ा हुआ है. कम से कम 1000 रन बनाने तक आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में धवन का औसत 65.15 का रहा है, जो सर्वाधिक है. इस मालमे में पूर्व पाकिस्तानी बल्लेबाज़ सईद अनवर 63.36 के औसत से साथ नंबर दो पर आते हैं.
इसके बाद वेस्टइंडीज़ के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ विव रिचर्ड्स नंबर तीन पर आते हैं. इस मामले में उनका औसत 63.31 का है. वहीं, पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ सौरव गांगुली और मौजूद कप्तान रोहित शर्मा नंबर चार पर और पांच पर मौजूद हैं. दोनों का औसत क्रमश: 61.18 और 60.79 का रहा है.
अब तक कैसा रहा अंतर्राष्ट्रीय करियर
धवन भारतीय टीम के लिए तीनों फॉर्मेट खेल चुके हैं. धवन ने अब तक भारतीय टीम के लिए कुल 34 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें बल्लेबाज़ी करते हुए उन्होंने 40.61 की औसत से 2315 रन बनाए हैं. इसके अलावा उन्होंने कुल 165 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें अब तक कुल 44.61 की औसत से 6782 रन बनाए हैं. इसमें उन्होंने 17 शतक और 39 अर्धशतक जड़े हैं.
वहीं, टी20 इंटरनेशनल में अब उन्होंने 68 मैच खेले हैं, जिसमें बल्लेबाज़ी करते हुए 27.29 की औसत से 1759 रन बनाए हैं. इसमें वो 11 अर्धशतक लगा चुके हैं. धवन ने अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच जुलाई, 2021 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था.
ये भी पढ़ें...