Shikhar Dhawan Divorce : भारतीय स्टार बल्लेबाज़ शिखर धवन इन दिनों अपने करियर के खराब फेज से गुज़र रहे हैं. धवन लंबे वक़्त से टीम से बाहर हैं. उन्होंने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच दिसंबर 2022 में खेला था. करियर के अलावा उनकी निजी ज़िंदगी भी काफी उथल-पुथल चल रही है. कुछ वक़्त पहले शिखर धवन और उनकी पत्नी आयशा मुखर्जी ने अपने-अपने रास्ते अलग कर लिए थे. अब धवन ने इस बात पर चुप्पी तोड़ी और उन्होंने बताया कि आखिर क्यों वो इस फील्ड में फेल हो गए. 


धवन ने ‘स्पोर्ट्स तक’ को दिए एक इंटरव्यू में इस बारे में खुलासा किया. उन्होंने इस बारे में बात करते हुए कहा, “मैं फेल हो गया कि क्योंकि आखिरी फैसला इंसान का अपना होता है. मैं दूसरों पर उंगली नहीं उठाता. मैं इसलिए फेल हुए क्योंकि मैं इस फील्ड के बारे में जागरुक नहीं था. क्रिकेट के बारे में मैं आज जो बातें कर रहा हूं, 20 साल पहले इनके बारे में जागरुक नहीं था. यह अनुभव के साथ आता है. पहले एक दो साल इंसान के साथ बिताएं और देखें कि दोनों के संस्कार मिलते हैं या नहीं.”


अब इस फील्ड में ज़्यादा समझदार होउंगा


धवन ने आगे कहा, “फिलहाल मेरा तलाक का केस चल रहा है. कल अगर मैं फिर से शादी करना चाहूं, मैं इस फील्ड में ज़्यादा समझदार होउंगा. मुझे पता कि मुझे किस तरह की लड़की चाहिए, ऐसी जिसके साथ मैं अपनी ज़िंदगी गुज़ार सकूं. जब मैं 26-27 साल का था तो लगातार खेल रहा था, मैं किसी रिलेशनशिप में नहीं था. मैं मस्त करता था, लेकिन कभी रिलेशनशिप में नहीं था.”


बल्लेबाज़ ने आगे कहा, “जब में प्यार में पड़ा, तो मुझे लाल झंडे नहीं दिखे. लेकिन अगर आज मैं प्यार में पड़ूं, तो मैं वो लाल झंडे देख लूंगा. इसिलए अगर, मैं वो लाल झंडे देख लूंगा तो बाहर चला जाऊंगा. अगर नहीं, तो मैं जारी रखूंगा.”


युवाओं को दी सलाह


युवा, जब वे रिश्तों में आते हैं, तो उन्हें इसका अनुभव करना चाहिए. ये ज़रूरी है. उन्हें जल्दबाजी में भावनात्मक निर्णय नहीं लेना चाहिए और शादी नहीं करनी चाहिए. व्यक्ति के साथ कुछ साल बिताएं और देखें कि क्या आपकी संस्कृतियां मेल खाती हैं और क्या आप एक-दूसरे की कंपनी का आनंद लेते हैं.”


 


ये भी पढ़ें...


IPL 2023 में चोट के चलते बाहर हुए ये खिलाड़ी तो कई पर लटकी तलवार, यहां देखें पूरी लिस्ट