बांग्लादेश के खिलाफ तीन नवंबर से शुरू हो रही टी-20 सीरीज के लिए टीम से जुड़ने से पहले भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने अपने परिवार के साथ भाई दूज का पर्व मनाया. इसके बाद, उन्होंने अपने घर की छत पर क्रिकेट खेलते हुए एक वीडियो भी शेयर किया.


धवन ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, "आज परिवार के साथ अच्छा समय बीता. ऐसे दिन हमेशा मुझे बहुत खुश करते हैं. सभी को भाई दूज की सुभकामनाएं."

33 वर्षीय धवन ने एक महिला के साथ ली गई तस्वीर शेयर की और लिखा, "दूसरी तस्वीर में जो महिला है, वह मेरे दिल की बहुत करीब है. वह तब से हमारे परिवार का हिस्सा हैं जब मैं एक बच्चा था और आज भी वह मुझे उसी मुस्कान और प्यार के साथ बधाई देती हैं. इससे मेरा दिन बहुत अच्छा जाता है और मुझे बहुत खुशी मिलती है. यह मासूमियत और एक अच्छे दिल का प्रतीक है. ऐसी भावनाएं अनमोल हैं."


उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "फैमिली वॅली क्रिकेट का माजा ही कुछ और है."


धवन अब बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज में हिस्सा लेंगे. वह अपने घरेलू मैदान अरुण जेटली स्टेडियम में तीन नवंबर को खेलेंगे.