ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट टीम से बाहर के होने के बाद ओपनर बल्लेबाज शिखर ने वापसी के लिए अपनी कमर कस ली है. धवन एक बार फिर से घरेलू क्रिकेट का रुख कर अपने प्रदर्शन मे सुधार करेंगे. यही वजह है धवन रणजी ट्रॉफी में खेलने के लिए खुद को पूरी तरह से तैयार कर चुके हैं.


ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट टीम से बाहर होने के बाद धवन ने कहा, 'मैं टेस्ट टीम से बाहर होने के बाद निराश हूं लेकिन मैं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और टी-20 में खेलूंगा. मैं कोशिश करुंगा कि घरेलू क्रिकेट में अपने प्रदर्शन को सुधार कर एक बार फिर से टेस्ट टीम में अपनी जगह बना सकुं.'


इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में धवन का बेहद निराशा करने वाला प्रदर्शन रहा था. वहीं लिमिटेड ओवर्स में धवन के जोड़ीदार रोहित शर्मा की टीम में वापसी हुई है. रोहित के अलावा टीम में मुरली विजय को भी शामिल किया गया है.


आपको बता दें कि धवन ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान आठ पारियों में सिर्फ 19 की औसत से रन बना पाए थे. धवन इस सीरीज में एकलौते बल्लेबाज थे जिन्होंने एक बार भी 50 या उससे अधिक रनों का स्कोर नहीं किया.


इसके अलावा धवन वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच वनडे मैचों की सीरीज में भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाए हैं. धवन इस सीरीज में खेले गए कुल चार मैचों में सिर्फ 106 रन ही बना पाए हैं जिमसें उनका सार्वधिक स्कोर 38 रन का रहा है.