India Vs England: इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज के लिए शिखर धवन की टीम में वापसी हुई है. शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की वापसी को लेकर कई तरह के सवाल भी खड़े हुए. लेकिन भारत के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने शिखर धवन का बचाव किया है. मांजरेकर का मानना है कि सलामी बल्लेबाज शिखर धवन अभी भी 50 ओवर के क्रिकेट में एक शानदार बल्लेबाज हैं.


शिखर धवन वैसे तो तीनों ही फॉर्मेट में भारतीय टीम का हिस्सा रह चुके हैं. हालांकि मौजूदा समय में धवन को वनडे स्पेशलिस्ट के रूप में देखा जा रहा है. मांजरेकर ने शिखर धवन पर विश्वास दिखाने के लिए चयनकर्ताओं की सराहना की. 


मांजरेकर ने स्पोर्ट्स 18 पर 'स्पोर्ट्स ओवर द टॉप' शो में कहा, "शिखर धवन को अब केवल एक ही प्रारूप मिला है, जिसमें वह खेल सकते हैं, लेकिन अगर आप उनके 50 ओवर के क्रिकेट में उनके प्रदर्शन को देखें, तो यह हमेशा सर्वश्रेष्ठ रहा है."


धवन और रोहित की जोड़ी से बड़ी उम्मीदें


मांजरेकर ने आगे कहा, "यह एक ऐसा प्रारूप है जो उन्हें सबसे अच्छा लगता है और एक ऐसा प्रारूप जहां वह अच्छे बल्लेबाज रहे हैं और मुझे बहुत खुशी है कि चयनकर्ताओं ने उन पर विश्वास दिखाया है."


द ओवल में इंग्लैंड पर भारत की दस विकेट की जीत में, धवन और शर्मा की जोड़ी भी देश की दूसरी सबसे जोड़ी बन गई और वनडे मैचों में साझेदारी के रूप में 5000 रन पूरे करने वाली चौथी जोड़ी भी है. भारतीय टीम उम्मीद कर रही होगी कि धवन और शर्मा की जोड़ी रविवार को खेले जाने वाले वनडे मैच में एक और यादगार साझेदारी करके सीरीज में जीत हासिल करेंगे.


Asia Cup की मेजबानी पर श्रीलंका क्रिकेट का दावा- मौजूदा संकट से अलग है क्रिकेट