Shikhar Dhawan International Career: भारतीय टीम जनवरी महीने में श्रीलंका के साथ वनडे और टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी. इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. टीम इंडिया के ओपनर शिखर धवन को टीम में जगह नहीं मिली है. दरअसल, शिखर धवन को जगह नहीं मिलने के बाद फैंस लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. वहीं, श्रीलंका सीरीज में जगह नहीं मिलने के बाद कई दिग्गज इंटरनेशनल क्रिकेट में शिखर धवन का करियर तकरीबन खत्म मान रहे हैं. तो क्या सच में शिखर धवन का इंटरनेशनल करियर खत्म हो गया?


शिखर धवन की वापसी क्यों है मुश्किल?


शिखर धवन के आंकड़े बताते हैं कि इस खिलाड़ी हालिया प्रदर्शन खास नहीं रहा है. जबकि इस दौरान ईशान किशन, शुभमन गिल और पृथ्वी शॉ जैसे युवा ओपनर ने शानदार प्रदर्शन किया है. इस वजह से संभवतः भारतीय चयनकर्ता शिखर धवन को तरजीह नहीं देने के मूड में नहीं हैं. वहीं, शिखर धवन की उम्र तकरीबन 37 साल हो चुकी है. जबकि ओपनिंग करने के लिए शुभमन गिल, ईशान किशन और पृथ्वी शॉ जैसे युवा विकल्प मौजूद हैं. शायद इस वजह से चयनकर्ता शिखर धवन पर दांव नहीं खेलना चाहते. बहरहाल, इन तमाम फैक्टर के कारण शिखर धवन का इंटरनेशनल करियर तकरीबन खत्म माना जा रहा है.


तो क्या खत्म हो गया है शिखर धवन का इंटरनेशनल करियर?


शिखर धवन की उम्र के अलावा स्ट्राइक रेट इंटरनेशनल करियर में आड़े आ रही है. वहीं, भारतीय चयनकर्ता शुभमन गिल, ईशान किशन और पृथ्वी शॉ जैसे युवा खिलाड़ियों को तरजीह देने के मूड में हैं. इस वजह से शिखर धवन के लिए राहें बिल्कुल आसान नहीं होने वाली है. शिखर धवन ने अपना आखिरी टेस्ट मैच तकरीबन 4 साल पहले खेला था. वह आखिरी बार टेस्ट फॉर्मेट में 7 सितंबर 2018 को इंग्लैंड के खिलाफ मैदान पर दिखे थे. हालांकि, इस बल्लेबाज ने आखिरी वनडे मैच 10 दिसंबर को बांग्लादेश के खिलाफ खेला था. इसके अलावा शिखर धवन ने आखिरी टी20 मैच 29 जुलाई 2021 को श्रीलंका के खिलाफ खेला था.


ये भी पढ़ें-


Rishabh Pant चोटिल हैं या फिर उन्हें दिखाया गया है बाहर का रास्ता? टीम में नहीं होने की असल वजह जानें


AUS vs SA 2nd Test: बॉक्सिंग डे टेस्ट में भी दक्षिण अफ्रीका की हालत पतली, तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने बनाई विशाल बढ़त