Punjab Kings: आज आईपीएल में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें आमने-सामने होगी. शिखर धवन की अगुवाई वाली पंजाब किंग्स के लिए दिल्ली कैपिटल्स की चुनौती आसान नहीं होगी. लेकिन इस टीम में कई ऐसे बल्लेबाज हैं, जो दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों के लिए मुश्किल खड़ी कर सकते हैं. बहरहाल, हम नजर डालेंगे पंजाब किंग्स के उन 3 बल्लेबाजों पर जो दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों के लिए मुश्किल चुनौती हो सकते हैं. ये बल्लेबाज अपने दम पर मैच का रूख पलटने में माहिर हैं.
जॉनी बेयरस्टो
पिछले दिनों भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जॉनी बेयरस्टो का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था. यह विकेटकीपर बल्लेबाज उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन करने में नाकाम रहा था. लेकिन पंजाब किंग्स उम्मीद करेगी कि जॉनी बेयरस्टो जल्द फॉर्म में वापसी करेंगे. जॉनी बेयरस्टो अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. यह अंग्रेज बल्लेबाज आसानी से चौके-छक्के लगाने के लिए जाना जाता है. लिहाजा, दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों को जॉनी बेयरस्टो से सावधान रहना होगा. अगर जॉनी बेयरस्टो का बल्ला चला तो ऋषभ पंत की टीम की मुश्किलों में इजाफा होना तय है.
लियाम लिविंगस्टोन
लियाम लिविंगस्टोन की गिनती वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में होती है. इस बल्लेबाज के पास आसानी से बड़े शॉट लगाने की काबिलियत है, लिहाज किसी भी टीम के लिए मुश्किल का सबब बन सकते हैं. लियाम लिविंगस्टोन के आईपीएल करियर पर नजर डालें तो अब तक 32 मुकाबले खेल चुके हैं, जिसमें 156.6 की स्ट्राइक रेट और 29.57 की एवरेज से 828 रन बनाए हैं. वहीं, आईपीएल में 6 बार पचास रनों का आंकड़ा पार कर चुके हैं.
जितेश शर्मा
पंजाब किंग्स के विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. जितेश शर्मा के आईपीएल करियर पर नजर डालें तो अब तक 26 मुकाबले खेल चुके हैं. जिसमें इस बल्लेबाज ने 159.24 की स्ट्राइक रेट और 25.86 की एवरेज से 543 रन बनाए हैं. वहीं, आईपीएल में जितेश शर्मा का सर्वाधिक स्कोर 49 रन है. इसके अलावा इस टूर्नामेंट में 44 चौके और 33 छक्के लगा चुके हैं.
ये भी पढ़ें-
IPL 2024: पंजाब के खिलाफ वापसी के लिए तैयार हैं ऋषभ पंत; ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग 11
CSK vs RCB: जीत के बाद ऋतुराज गायकवाड़ ने बताया टर्निंग प्वॉइंट्स, कैसे मैच पर CSK ने कसा शिकंजा