IND Vs SA: वनडे सीरीज में शिखर धवन को बनाया जाएगा कप्तान, इन खिलाड़ियों को मौका मिलना तय
IND Vs SA: शिखर धवन के पास पहले भी वनडे टीम की कमान संभालने का अनुभव है. एक बार फिर से धवन युवा खिलाड़ियों वाली टीम इंडिया की अगुवाई करते नज़र आएंगे.
IND Vs SA: इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच 6 अक्टूबर से तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जानी है. टी20 वर्ल्ड कप के मद्देनज़र भारत के अहम खिलाड़ी इस सीरीज से बाहर रह सकते हैं. इतना ही नहीं एक बार फिर से वनडे टीम की कमान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को मिल सकती है. इसके साथ ही बीसीसीआई वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए भारतीय खिलाड़ियों को जल्द ही ऑस्ट्रेलिया भेजने का प्लान बना रहा है.
वनडे मैचों से पहले टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका के साथ तीन टी20 मैच भी खेलने हैं. टी20 सीरीज का आगाज 28 सितंबर से होगा और आखिरी मुकाबला 4 अक्टूबर को खेला जाएगा. अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई 5 अक्टूबर को ही टी20 वर्ल्ड कप के लिए सिलेक्ट किए गए खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया भेजने का प्लान बना रहा है.
बीसीसीआई चाहता है कि खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया में तैयारी का पूरा मौका मिले. बीसीसीआई ने इस बारे में टीम के कोच राहुल द्रविड़ से बात भी की है. अगर 5 अक्टूबर को ही खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया पहुंच जाते हैं तो उन्हें प्रैक्टिस करने के लिए एक हफ्ते का अतिरिक्त समय मिलेगा. वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का पहला मुकाबला 23 अक्टूबर को पाकिस्तान से है. इसके अलावा टीम इंडिया को दो प्रैक्टिस मैच भी खेलने हैं.
इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका
यह पूरी तरह से तय है कि शिखर धवन वनडे सीरीज में टीम इंडिया की कमान संभालेंगे. शिखर धवन को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई सीरीज में भी टीम का कप्तान बनाया गया था. इस सीरीज में उन खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है जो कि टी20 वर्ल्ड कप की टीम में जगह बनाने से चूक गए. शुभमन गिल ओपनर की भूमिका में ही नज़र आ सकते हैं.
इसके अलावा संजू सैमसम, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन, आवेश खान, मोहम्मद सिराज जैसे खिलाड़ियों को भी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में मौका दिया जा सकता है. हालांकि बीसीसीआई यह पहले ही साफ कर चुका है कि वर्ल्ड कप के लिए रिजर्व में रखे गए खिलाड़ी टीम के साथ ही ऑस्ट्रेलिया की यात्रा करेंगे.
IND Vs AUS: विराट कोहली निभा सकते हैं छठे गेंदबाज की भूमिका, इन बातों से मिले संकेत