India Vs South Africa ODI Series: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 6 अक्टूबर से शुरू होने जा रही तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए आज टीम इंडिया का एलान हो सकता है. इस सीरीज के लिए वनडे टीम की कमान शिखर धवन के हाथों में रहेगी. इसके साथ ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड वनडे सीरीज के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को उपकप्तान बना सकता है. 


टी20 वर्ल्ड कप के मद्देनज़र सीनियर खिलाड़ी इस सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे. ऐसी संभावना है कि टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिए टीम इंडिया 6 अक्टूबर को ही ऑस्ट्रेलिया रवाना हो सकती है. इसलिए टी20 वर्ल्ड कप की टीम में चुने गए खिलाड़ी और कोच राहुल द्रविड़ सीरीज से बाहर रहेंगे. टीम की कोचिंग का जिम्मा वीवीएस लक्ष्मण के हाथों में रहेगा. इससे पहले भी राहुल द्रविड़ की अनुपस्थिति में लक्ष्मण टीम के मुख्य कोच की बूमिका निभा चुके हैं.


इनसाइड स्पोर्ट की रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा, ''रोहित शर्मा, विराट कोहली और टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम का हिस्सा बने खिलाड़ी इस सीरीज में नहीं खेलेंगे. शिखर धवन के हाथों में टीम की कमान रहेगी.''


उमरान मलिक की होगी वापसी


शिखर धवन के साथ शुभमन गिल ओपनिंग का जिम्मा संभालते हुए नज़र आ सकते हैं. ईशान किशन को नंबर तीन पर बल्लेबाजी का मौका मिलने की संभावना है. राहुल त्रिपाठी को भी वनडे सीरीज के लिए टीम में चुना जा सकता है. इसके अलावा तेज गेंदबाज उमरान मलिक की टीम में वापसी होनी लगभग तय है.


ऐसी हो सकती है टीम इंडिया: शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड, पृथ्वी शॉ, संजू सैमसन, ईशान किशन, राहुल त्रिपाठी, रजत पाटिदार, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, उमरान मलिक, कुलदीप सैन. 


इंग्लैंड टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ने पर Joe Root ने तोड़ी चुप्पी, बताया क्यों लिया था ये फैसला