Shikhar Dhawan: भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में शिखर धवन (Shikhar Dhawan) महज 3 रन से अपनी शतक चूक गए. वह 97 रन बनाकर आउट हुए. यह छठी बार था जब वह नर्वस नाइटीज़ (Nervous 90s) का शिकार बने. हालांकि शतक चूकने के बावजूद उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. धवन भारत के लिए वनडे में अर्धशतक जड़ने वाले सबसे उम्रदराज कप्तान बन गए. शिखर ने 36 वर्ष 229 दिन की उम्र में बतौर कप्तान भारत के लिए वनडे में अर्धशतक जड़ा.


शिखर से पहले यह रिकॉर्ड मोहम्मद अजहरुद्दीन के नाम दर्ज था. अजहरुद्दीन ने 36 वर्ष 120 दिन की उम्र में भारत के लिए बतौर कप्तान वनडे में फिफ्टी जड़ी थी. अजहरुद्दीन के बाद इस मामले में सुनील गावस्कर (35 वर्ष 225 दिन), एमएस धोनी (35 वर्ष 208 दिन) और रोहित शर्मा (35 वर्ष 73 दिन) का नाम आता है.


छठी बार नर्वस नाइटीज़ का शिकार हुए धवन
यह छठी बार था, जब शिखर ने वनडे क्रिकेट में 90+ रन बनाए लेकिन शतक चूक गए. वह वनडे में तीसरे सबसे ज्यादा नर्वस नाइटीज़ का शिकार बनने वाले भारतीय खिलाड़ी हैं. पहले नंबर पर सचिन तेंदुलकर (18) और दूसरे नंबर पर मोहम्मद अजहरुद्दीन (7) हैं. 


शिखर ने तीन साल पहले लगाया था आखिरी शतक
शिखर धवन ने आखिरी बार वर्ल्ड कप 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे शतक लगाया था. इसके बाद वह तीन बार शतक के करीब पहुंचे लेकिन नर्वस नाइटीज़ का शिकार हो गए. क्वींस पार्क ओवल में 3 रन से शतक चूकने वाले शिखर साल 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ राजकोट वनडे में 96 और इंग्लैंड के खिलाफ पिछले साल पुणे में 98 रन बनाकर आउट हो गए थे.


यह भी पढ़ें..


Commonwealth Games: 1928 ओलंपिक की इन चार घटनाओं ने दिया था कॉमनवेल्थ गेम्स को जन्म, पढ़िए इन खेलों के शुरू होने की असल कहानी


Commonwealth Games: 1930 में पहली बार हुआ था राष्ट्रमंडल खेलों का आयोजन, एक क्लासरूम में सोते थे दो दर्जन खिलाड़ी