Shikhar Dhawan On Team India's Player Ego: शिखर धवन इन दिनों भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं. टेस्ट और टी20 में अपनी जगह खो चुके गब्बर पर वनडे टीम से पूरी तरह बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है. बांग्लादेश के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज के बाद से उन्हें वनडे टीम में शामिल नहीं किया गया है. साल 2023 के विश्व कप में उनका चुना जाना मुश्किल है. हाल ही में शिखर धवन ने भारतीय टीम में खिलाड़ियों के ईगो को लेकर खुलासा किया है. एक इंटरव्यू के दौरान जब उनसे टीम के खिलाड़ियों के ईगो के बारे में पूछा गया तो उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी. 


ईगो होना सामान्य बात


स्पोर्ट्स तक से बातचीत के दौरान जब इस अनुभवी बल्लेबाज से टीम इंडिया के खिलाड़ियों के ईगो के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'अहम का टकराव होना एक मानवीय चीज है'. शिखर धवन के मुताबिक, 'ईगो होना एक बहुत ही मानवीय और सामान्य बात है. हम करीब 220 दिन साथ रहते हैं. कई बार लोगों के बीच गलतफहमी हो जाती है. ऐसा हम खिलाड़ियों के साथ भी होता है. मैं रोहित शर्मा या विराट कोहली की बात नहीं कर रहा हूं. ईगो होना एक सामान्य सी बात है'. 


इस दरमियान शिखर धवन ने रोहित शर्मा और विराट कोहली का नाम लेने से इंकार किया. उन्होंने कहा, 'जब लोग एक दूसरे के साथ इतना समय बिताते हैं ऐसी चीजें होना नॉर्मल है'. धवन ने आगे कहा, 'हमारी 40 लोगों की टीम है जिसमें सपोर्ट स्टाफ और मैनेजर भी शामिल हैं. जब आप किसी से खुश नहीं होते हैं तो कुछ झड़प और मनमुटाव हो सकता है. ऐसा होता है. जब चीजें बेहतर होती हैं तो प्यार भी बढ़ता है'. 


शुभमन को बताया दावेदार


इस दौरान शिखर धवन ने वनडे टीम में अपनी जगह खोने पर भी बात की. उन्होंने कहा, 'शुभमन गिल उनसे ज्यादा डिजर्विंग प्लेयर है'. धवन के मुताबिक, 'मेरा मानना है कि जिस तरह से शुभमन गिल खेल रहे हैं. जिस तरह से वह टेस्ट और टी20 में अच्छा प्रदर्शन किया और मैं नहीं था. अगर मैं चयनकर्ता होता तो शुभमन को मौका देता. मैं शुभमन को शिखर से पहले टीम में चुनता'. 


यह भी पढ़ें:


BCCI ने नहीं खेलने के बावजूद जसप्रीत बुमराह को ए प्लस कैटेगरी में रखा, फैंस ने बोर्ड से पूछे तीखे सवाल