Shikhar Dhawan On Virat Kohli Captaincy: भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर शिखर धवन फिलहाल टीम का हिस्सा नहीं हैं. लेकिन शिखर धवन उन चुनिंदा वर्तमान खिलाड़ियों की फेहरिस्त में शामिल हैं, जिन्होंने महेन्द्र सिंह दोनी, विराट कोहली और रोहित शर्मा तीनों की कप्तानी में खेले हैं. शिखर धवन लंबे वक्त तक रोहित शर्मा के साथ टीम इंडिया के लिए ओपनिंग करते रहे. इसके अलावा उन्होंने आईसीसी टूर्नामेंट्स में भारत के लिए शानदार प्रदर्शन किया है. महेन्द्र सिंह धोनी एकलौते कप्तान हैं, जिसने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के अलावा आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप और आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप जीता है.


विराट कोहली की कप्तानी पर शिखर धवन ने क्या कहा?


महेन्द्र सिंह धोनी के बाद विराट कोहली ने टीम इंडिया की कामन संभाली. दरअसल, महेन्द्र सिंह धोनी और विराट कोहली के कप्तानी करने का अंदाज अलग-अलग था. अब शिखर धवन ने महेन्द्र सिंह धोनी और विराट कोहली की कप्तानी पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. शिखर धवन ने कहा कि मैं विराट कोहली को 16-17 साल की उम्र से जानता हूं, जब से उन्होंने दिल्ली के लिए खेलना शुरू किया. विराट कोहली में हमेशा से काफी आत्मविश्वास रहा है. वहीं, जब शिखर धवन से पूछा गया कि विराट कोहली की कप्तानी में खेलने का अनुभव कैसा रहा, तो उन्होंने इस सवाल का मजेदार जवाब दिया.


'अगर ईगो पर ले लोगे तो टसल आएगी ही आएगी'


शिखर धवन ने कहा कि अगर ईगो पर ले लोगे तो टसल आएगी ही आएगी... ये तो ईगो की बात आ गई ना. उन्होंने कहा कि विराट कोहली की कप्तानी में मैंने कभी ईगो को आड़े नहीं आने दिया. अगर ये सोचता कि मैं सीनियर खिलाड़ी हूं, इसके अंडर खेल रहा हूं तो फिर ईगो आंड़े आती. इसकी कोई जरूर नहीं है, ऐसा बिल्कुल नहीं होना चाहिए. मेरे लिए ये सब बेमतलब की बातें हैं. इसका कोई यूज नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि विराट कोहली मेरे बेस्ट फ्रेंड हैं, मेरी उसकी कई यादगार मेमरीज हैं. वह टीम इंडिया में सीनियर खिलाड़ी हैं, लेकिन मैं उसके मजे लेते रहता हूं, क्योंकि हम दोनों की बॉन्डिंग शानदार है.


ये भी पढ़ें-


Prithvi Shaw से हाथापाई करने वाली Sapna Gill को पुलिस ने किया गिरफ्तार, सेल्फी को लेकर हुआ था विवाद


Ravindra Jadeja: जडेजा ने बयां किया अपनी जिंदगी का सबसे बड़ा दर्द, 16 साल की उम्र में त्रासदी की वजह से मां को खोया